पाकिस्तान ने चली कुलभूषण जाधव मामले में शर्मनाक चाल, देखिए ये Video

380

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव ने सोमवार को आखिरकार अपनी मां और पत्नी से 30 मिनट की मुलाकात की। जहां ये मुलाकात एक बेटे और सभी भारतीयों के लिए खास समझी जा रही थीं वहीं पाकिस्तान ने अपनी एक घिनौनी चाल चल दी। जिसकी अब सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

दरअसल, पाकिस्तान की ओर से मुलाकात की फोटो जारी की गई, जिसमें शीशे की स्‍क्रीन के पीछे से वह अपनी पत्‍नी से बात कर रहे हैं। इस फोटो में जाधव ने नीले रंग का कोट पहन रखा है। आपको बता दें कि पिछले 21 महीने से कुलभूषण जाधव पाकिस्‍तान जेल में बंद है और इस साल उनकी फांसी की सजा को रोकने के लिए सुषमा स्वराज ने अन्तराष्ट्रीय अदालत में गुहार लगाई थी।

जिसके बाद यह फैसला बदला गया और जाधव को उनके परिवार से मिलने की इजाजत दी गई। इन तस्वीरों के बाहर आते ही सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना शुरू हो गई। पाकिस्तानी और भारतीय यूजर्स आपस में भिड़ गए। दरअसल, मुलाकात के दौरान शीशे की दीवार बनाए जाने की बात पर भारतीय गुस्साए और उन्होंने अपना टारगेट पाकिस्तानी यूजर्स को बनाया।
KULBHUSHAN

इस मुलाकात के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा कि कुलभूषण जाधव और उनकी मां ने पाकिस्तान सरकार को शुक्रिया अदा किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि कुलभूषण जाधव की मां इस मुलाकात से खुश हैं और उन्होंने इस मुलाकात के लिए पाकिस्तान सरकार और जेल प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है।
Wife-_mother_of-Kulbhushan_Jadhav

प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि हमने भारत के साथ जो वादा निभाया था, उसे पूरा किया. हमने भारत से 30 मिनट के मुलाकात का वादा निभाया था, उससे हमने उससे न ज्यादा और न कम निभाया है। हालांकि, बाद में उन्होंने जाधव के अनुरोध पर 30 मिनट की इस मुलाकात को 40 मिनट तक कर दिया। जबकि वादा सिर्फ 30 मिनट तक का ही था।

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के लिए खुद कुलभूषण जाधव ने ही गुहार लगाई थी। मुलाकात के ठीक बाद कुलभूषण जाधव का वीडियो भी पाकिस्तान सरकार ने जारी किया है। इस वीडियो में कुलभूषण ने कहा कि ‘मैंने पाकिस्तान सरकार से अपने परिवार से मिलने की गुहार लगाई थी। अब मैं पाकिस्तान सरकार के इस कदम के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा।’

ये भी पढ़ें-
– पूनम पांडे ने क्रिसमस पर करवाया टॉपलेस वीडियो शूट, यहां देखें हॉट तस्वीरों का पूरा एलबम
– 
न्यूईयर धमाका: 30 दिसंबर तक मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन्स सस्ते, जल्दी कीजिए
 जब विराट को साइड कर सास-ससुर के आगे मुंह में नोट दबाकर नाची अनुष्का शर्मा, देखिए Video
 Shocking! देर रात बिगबॉस के घर से बेघर हुईं अर्शी खान, विकास गुप्ता पहुंचे सेमीफाइनल में

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)