क्यों हो रही है पीएम मोदी से ज्यादा राहुल की हार की चर्चा, जहां उठाया ‘नीच का मुद्दा’ वहीं हुई बल्ले-बल्ले

369

नई दिल्ली: भाजपा की इस साल छठी जीत हुई। गुजरात में सरकार बचा ली, तो हिमाचल में बना ली लेकिन भाजपा की इस जीत से ज्यादा कांग्रेस की हार की चर्चा हो रही है। गुजरात में 22 साल बाद भाजपा सौ के नीचे गई। 99 सीटें मिलीं। हालांकि भाजपा को संतोष इस बात का रहा कि गुजरात में उनका वोट 2012 की तुलना में 1% बढ़ा है। हालांकि उन्हें 16 सीटें गंवानी पड़ी हैं। 1995 से अब तक भाजपा और कांग्रेस के बीच वोटों का फासला सबसे कम हो गया है। महज 7.7% रह गया है। 2012 में यह करीब 9% था। इसी कारण राहुल की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

चुनावी नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में मोदी की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “बीजेपी का विकास मॉडल खोखला है। जब हम गुजरात गए थे तो कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से जीत नहीं रही है लेकिन, तीन महीने हमने और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मेहनत की, जिसका असर देखने को मिला।”

राहुल ने आगे कहा, चुनाव प्रचार के दौरान विकास, जीएसटी और नोटबंदी की कहीं भी बात नहीं की। यह मोदी जी की क्रेडिबिलिटी पर सवाल खड़ा कर रहा है। क्योंकि वह जो कहते हैं उनके संगठन को तो अपील करता है, लेकिन पूरे देश को नहीं। मोदी ने नॉनस्टॉप भ्रष्टाचार की बात की। लेकिन अमित शाह के बेटे और राफेल पर एक शब्द नहीं बोलें। यह उनपर सवाल खड़ा करता है।

modi-rahul

जहां उठा ‘नीच’ का मुद्दा वहीं भाजपा की बल्ले-बल्ले-

क्या कहा राहुल ने-नोटबंदी के दौरान जब लोग लाइन में लगे थे, तो किसी सूट-बूट वाले को वहां नहीं देखा गया। क्योंकि वो पीछे से घुस गए थे और एसी में बैठे थे। ये सूट-बूट वालों की सरकार है।

सूरत में उठा नीच का मुद्दा- श्रीमान मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि मोदी नीच जाति का है। यह गुजरात का अपमान है। यह उनकी मुगल मानसिकता है, जहां कोई आदमी अच्छे कपड़े पहनता है तो उन्हें दिक्कत होती है।

BJP 2014 to 2017
क्यों उठाया नीच का मुद्दा- 
सूरत कपड़ा कारोबारियाों का इलाका है। यहां 16 सीटें हैं। जीएसटी और नोटबंदी से व्यापारी नाराज थे। ऐसे में चुनाव को व्यक्तिगत बना गुजरात की अस्मिता से जोड़ दिया।

गौरतलब है कि राहुल ने बीजेपी और मोदी जी को संदेश दिया है कि ये गुस्सा आपके काम नहीं आएगा। इसे प्यार हरा देगा। अंत में उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया। बता दें देशभर में अब केवल 4 राज्यों में ही कांग्रेस का दबदबा है और बीजेपी 19 राज्यों में राज कर रही है।

ये भी पढ़ें:
स्मृति ईरानी को सीएम बना सकती है बीजेपी, इन नामों की भी चर्चा जारी
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – दो अभिनेत्रियाँ गिरफ्तार
Video: पहली बार बिगबॉस को आया गुस्सा, बस एक सदस्य को छोड़कर पूरे घर को मिली ये खतरनाक सजा
लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की ये 4 इच्छाएं कभी नहीं करते पूरी…
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
सिर्फ 25 दिसंबर तक Jio यूजर्स उठा सकते हैं इस धमाकेदार ऑफर का फायदा

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)