घर घर गुंजा गणपति बप्पा मोरिया……

0
413

हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नं.27 ,भभूता सिद्व कलोनी में श्री बालाजी यूवा क्‍लब द्वारा दुसरा श्री गणेश महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज गाजे बाजे के साथ श्री गणेश जी महाराज कि मूर्ति कि स्‍थापना कि । मूर्ति स्थापना के मुख्य यजमान पूर्व पार्षद पवन मौर्य ने विधि विधान के साथ पूजा करवाई व मूर्ति स्थापना कि । इस मौके पर आकाश ने बताया क्‍लब के सदस्यों द्वारा अपनी जेब खर्च से श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है । जिसकी आज स्थापना की है , राज्‍य सरकार के आदेशानुसार सीमित श्रद्धालुओं के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया । आकाश ने बताया 21 सितम्‍बर 2021 को मूर्ति विसर्जन किया जायेगा । इस मौके पर प्रिंस,सोनू,निखिल,अंकित,गुरदास,सुमित,कृष हैप्‍पी, राकेश,योगेश,हर‍िवन्‍द्र सिंह लबाना,मोहित आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।