हवन कुंड में यजमानों ने दी आहुतियां, मूर्ति का किया अभिषेक

0
148

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा तसवारिया बांसा में चल रहे चारभुजा मूर्ति व कलश स्थापना कार्यक्रम के तहत पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ में तीसरे दिन गुरूवार को सभी जोडो को नगर भ्रमण व मंदिरो के दर्शन कराते हुये मंडप मेॆ प्रवेश करवाया व वैदिक मंत्रों के साथ यजमानों के द्वारा हवन कुंडो में 11000 आहुतियां दी गई। वही वैदिक मंत्रों​​​​​​​ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। ग्रामीणो ने बताया की सात सो साल बाद भगवान चारभुजा नाथ का महाअभिषेक किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं हवन कुंडों के लिए बोलियां लगाने में भी लोगों का बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है।वहीं यज्ञशाला के चारों तरफ श्रद्धालुओं के द्वारा बड़े उत्साह के साथ परिक्रमा लगाई जा रही है। भगवान के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया | इस दौरान आचार्य शिवजीराम दाधीच, उपाचार्य धनराज शास्त्री, सहआचार्य बालकिशन शास्त्री, पं.किशन लाल, परमेश्वर, जगदीश, बालकिशन, महावीर, पुरूषोतम, नन्दकिशोर शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।