अश्व मेले का समापन रविवार को समारोह पूर्वक संपन्न

0
384
हनुमानगढ़। अश्व मेले का समापन रविवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, विशिष्ट अतिथि उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, सरपंच गोल्डी राजावत, पार्षद विजेंद्र साईं, सुनील ढाका, नितेश सिहाग, स्वर्ण सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ हरीश गुप्ता थे। मेला के अंतिम दिन मेला ग्राउंड में अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। समस्त प्रतियोगिताओं में बेस्ट एनिमल ऑफ द शो का अवार्ड संजीव बेनीवाल पीरकमडीया की मारवाड़ी दूधिया दांत बछेरी को मिला। इसी तरह लंबी चाल प्रतियोगिता में नवजोत चहल गंगानगर प्रथम, हरजिंदर सिंह रामसरा बठिंडा द्वितीय, रणजीत सिंह बराड़ तृतीय रहे। इसी तरह सुंदरता की प्रतियोगिता में नुकरा घोड़ी में सुखराज सिंह प्रथम, संदीप आलमवाल द्वितीय रहे, मारवाड़ी घोड़ी सुंदरता प्रतियोगिता में पहाड़ सिंह गुजरात प्रथम, बाबा गगनदीप सिंह पटियाला द्वितीय, रोहिन बेनीवाल पीरकमडीया तृतीय रहे। नुकरा घोड़ा में नायब सिंह मुक्तसर प्रथम, नंद स्टड फार्म द्वितीय, जेविन सेखो तृतीय रहे। मारवाड़ी घोड़ा सुंदरता प्रतियोगिता में राजू भाई देसाई गुजरात प्रथम, रणजीत सिंह मुक्तसर द्वितीय, बलजिंदर सिंह सतीपुरा तृतीय रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष धन सिंह, सचिव सत्यदेव सुथार, संजीव चाहर, संजीव बेनीवाल, लोकेश चाहर, सुमित चाहर, रोहिन बेनीवाल, संदीप गोदारा सहित अन्य पशु पालकों ने अतिथियों का समृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उक्त आयोजन में पशुपालन विभाग के डॉ विजेंद्र देसवाल, डॉ धर्मपाल शर्मा, डॉ महेश व्यास, डॉ सुनील धतरवाल, सहायक लक्ष्मण सिंह का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।