हनुमानगढ़। पशु मेला ग्राउंड हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला अश्व पालक समिति हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित 18 वे भटनेर अश्व मेले में छठे दिन अश्वों की प्रतियोगिताओं ने मेले का रोमांच और बढ़ा दिया। शनिवार को मेले की प्रतियोगिताओं में दूर दूर से आये अश्वपालकों ने अपने अपने अश्वों की प्रतिभा का लोहा मनवाया। शनिवार को अदंत बछेरी मारवाड़ी, नुकरा, दूधिया दांत बछेरा मारवाड़ी, अश्व नृत्य, बड़ी चाल, छोटी चाल सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में छोटी चाल में आर्यन ज्याणी पदमपूर प्रथम रही। बड़ी चाल रेवाल चाल में चंचल सिंह लम्बरदार प्रथम, काला फरमाणा रोहतक द्वितीय, रणदीप सिंह बराड़ गंगानगर तृतीय रही। अश्व नृत्य प्रतियोगिता में रणदीप सिंह प्रथम, अब्दुल कलाम डबलीराठान द्वितीय, जोतराम गोदारा तृतीय रही। अदंत बछेरी नुकरी में देवेन्द्र सिंह मुक्तसर पंजाब प्रथम, काला फरमाणा रोहतक द्वितीय, सुखराज सिंह ग्रेवाल लुधियाना तृतीय रही।
उक्त प्रतियोगिता में अनेकों अश्वपालकों ने अपने अपने अश्वों की प्रतिभा दिखाई। इसी तरह अदंत बछेरी मारवाड़ी में अमरदीप सिंह सगरूर प्रथम, कृष्ण चाहर पीरकामडिया द्वितीय, सुरेन्द्र सिंह लुधियाना तृतीय रही। अदंत बछेरी नुकरा में प्रथम अर्शदीप गंगानगर प्रथम, मनप्रीत सिंह मुक्तसर द्वितीय, जगदीप सिंह गंगानगर तृतीय रही। अदंत बछेरा मारवाड़ी दुधिया दांत बछेरा मारवाड़ी में गुरजीत सिंह प्रथम, राजकुमार पहलवान द्वितीय रहे । विजेताओं को समिति द्वारा प्रथम पुरूस्कार के रूप में 21 हजार रूपये नगद, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरूस्कार 11 हजार रूपये नगद ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र व तृतीय पुरूस्कार 5100 रूपये नगद, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र, चौथा पुरूस्कार 3100, पांचवा पुरूस्कार 2100 प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी दिये जा रहे है। भटनेर अश्वपालक समिति के सदस्यों ने बताया कि अश्व मेले का समापन 17 दिसम्बर को समारोहपूर्वक होगा। उक्त प्रतियोगिता में अश्वों के साथ साथ श्वान व अन्य पशु पक्षी भी आ चुके है। उन्होने बताया कि पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा अश्वों व श्वानों की नियमित जांच भी की जा रही है।
उन्होने बताया कि मेले में हर वर्ष अश्वों, श्वान व झोटे विशेष आकर्षण का केन्द्र बने रहते है। उक्त आयोजन के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ का विशेष सहयोग रहा है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, भटनेर अश्वपालक समिति के सत्यदेव सुथार, संजीव चाहर, जोतराम गोदारा, कृष्ण सहारण, मोहन सिंह राठौड़, लोकेश चाहर, राजीव चाहर, सुरेश चाहर, संदीप गोदारा, अमन बगडिया, गुरमीत सिंह कोहला, कृष्ण कुमार चाहर, गुरमीत सिंह सहित अन्य अश्वपालक जुटे हुए है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।