पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी व टिब्बी में विद्युत विभाग की मनमर्जी का विरोध

0
310

हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कमेटी के आह्वान पर हनुमानगढ़ पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी व टिब्बी में विद्युत विभाग की मनमर्जी के विरोध में कॉमरेड जगजीत सिंह जग्गी कि गिरफ्तारी व अन्य आंदोलनकारियो पर झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ एसपी कार्यालय  का घेराव कर प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात एसपी  कार्यालय के गेट पर सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड रामेश्वर सिंह वर्मा ने बताया कि आज से करीब 7, 8 महीने पहले लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर वह बिजली के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग को लेकर कॉमरेड जगजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में टिब्बी मे किसानों व मजदूरों का धरना चल रहा था इसी प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने वार्ता के लिए बुलाया वार्ता में जाते समय पुलिस के साथ  नोकझोंक व धक्का-मुक्की हो गई इस दौरान पुलिस अधिकारी के हाथ को चोट लग गई जिस पर थाने में एफ आई आर 313/2020 दर्ज की गई सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता कालू थोरी ने बताया कि पिछले 4 महीनों से किसान आंदोलन के दौरान हम राजस्थान के शाजापुर खेड़ा बॉर्डर पर बैठे हैं परंतु जैसे ही हमें कल सूचना मिली की हमारे साथी जगजीत सिंह जगी को किसी पुराने मुकदमे में धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया हम यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और पुलिस की इस गुंडागर्दी के खिलाफ इस आंदोलन को और मजबूत करेंगे पंचायत समिति सदस्य कॉमरेड मंगेज चौधरी ने बताया कि यह प्रदर्शन के दौरान अचानक घटी एक दुर्घटना थी इस दुर्घटना को पुलिस ने अपनी शान का सवाल बना दिया है जबकि पूर्व में एसपी महोदय ने इस संबंध में एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच करने की बात कही थी लेकिन जांच करने के बजाए साथी जगी को सीधा गिरफ्तार कर लिया गया अगर जनता की आवाज उठाने वाले आंदोलनकारियों पर पुलिस इस प्रकार से झूठे मुकदमे बनाकर दमन करने का प्रयास करेगी तो इसको लेकर पूरे हनुमानगढ़ जिले में एक जन आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी आज के इस प्रदर्शन में जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड चंद्रकला वर्मा, मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह, कॉमरेड शेर सिंह शाक्य, डीवाईएफआई जिला सचिव मोहन लोहरा, किसान नेता ओम स्वामी, अवतार बराड़ धानका वाली ढाणी, करनवीर सिंह सेखों, शिव भगवान विश्नोई, कॉमरेड आमिर खान, सुरेंद्र शर्मा, मुकद्दर अली, अलीशेर, अफसर अली, फिरोज खान, इकबाल खान ,मंटू मंडल ,विनायक सिंह, गुरनायब सिंह, आदि ने संबोधित किया और हजारों की संख्या में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।