अहिल्याबाई बाई होल्कर की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया

0
349

संवाददाता भीलवाड़ा। अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती पर आज रोडवेज बस्टेण्ड के पास तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर चंद्र गाडरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की प्रबल पक्षधर थी एवम धार्मिक व आध्यात्मिक उन्नयन के लिए सदैव समर्पित रही सामाजिक और धर्मिक समरसता की मिसाल रानी अहिल्या बाई होल्कर आज भी लोगो के बीच जैसे अमर है । कार्यक्रम में कोरोना फाइटर्स का सम्मान भी किया
कार्यक्रम में गाडरी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष भैरु गाडरी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर,भाजपा मंडल अध्यक्ष बालूराम कुमावत,पार्षद मोहन गुर्जर, स्वराजसिह ,महामंत्री मनोज गुर्जर,नटवर सोलंकी,उदयलाल गाडरी,सावर गाडरी,लाला गाडरी,शिवनारायण गाडरी,प्रहलाद गाडरी,नारायण गाडरी, भैरु गाडरी,भोजा गाडरी,कन्हैयालाल गाडरी,राजेश गाडरीआदि उपस्थित थे कोरोना फाइटर्स पुलिस विभाग से मुकेश मीणा,राधेश्याम चिकित्सा विभाग से विमल खटीक,शिक्षा विभाग से पंकज सोनगरा,मीडिया से गणेश सुगन्धि,रमेश पेशवानी का माला पहनाकर ,मास्क,सेनिटाइजर, देकर सम्मान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।