12 हजार 700 पौधे लगाने पर बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

0
328

हनुमानगढ़। राष्टीय युवक परिषद हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में परिषद द्वारा गत वर्ष 12 हजार 700 पौधे लगाने पर सीसीएफ राजेश जैन व डीएफओ करण सिंह काजला द्वारा बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा 11 हजार पौधे लगाने व उसकी सार सम्भाल करने का लक्ष्य रखा था परन्तु परिषद के कर्मठ सदस्यों के कारण ही यह लक्ष्य 11 हजार पार कर 12 हजार 700 प्र्राप्त किया है। उन्होने बताया कि परिषद के सभी सदस्यों की अलग अलग टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्र के पौधों की सार सम्भाल का जिम्मा लगाकर यह लक्ष्य प्राप्त किया गया है। सीसीएफ राजेश जैन ने राष्टीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन की सराहना करते हुए भविष्य में इससे भी बड़ा लक्ष्य हासिल कर पर्यावरण संरक्षण में निरन्तर सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर ऋषि कुमार गौड़, मदन कुमावत, अनिल सुथार, ओमप्रकाश, सुनील बत्तरा, विशाल सारस्वत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।