शाहपुरा-ग्राम पंचायत पांसल में स्थिति डाकघर में कार्यरत डाकपाल बबलू मेघवंशी को डाकघर अधीक्षक भीलवाड़ा के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत विशेष अभियान दिनांक 1जून 20 से 27 जून 20 तक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में भीलवाड़ा मंडल जैसे कार्य के लिए प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया इन जीडीएस कर्मचारियों द्वारा कोविड 19 के दौरान दूरस्थ इलाकों में घर घर जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का भुगतान किया गया तथा राजस्थान स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर आरएन बालोटीया अधीक्षक डाकघर केएल कोहली सहायक अधीक्षक डाकघर गोपाल लाल शर्मा सहायक अधीक्षक डाकघर पश्चिम प्रवीण जैन का निरीक्षक डाकघर पूर्व भीलवाड़ा कुलदीप सिंह सीनियर मैनेजर आईपीपीबी हर्षद मेहता सहायक प्रबंधक आईपीपीबी सुरेश चंद्र शर्मा स्टेनो आदि की उपस्थिति में पांसल के डाकपाल बबलू मेघवंशी को सम्मानित कर पारितोषिक दिया गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी ने उन को बधाई दी।
हनुमानगढ़: युवा कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित
हनुमानगढ़। जिले में युवा कांग्रेस सेवादल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक,...
Jaipur
haze
14.6
°
C
14.6
°
14.6
°
67 %
5.1kmh
40 %
Mon
15
°
Tue
21
°
Wed
22
°
Thu
22
°
Fri
22
°