योग शिविर के समापन पर श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान

207

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड मुख्यालय स्थित शंकर देव भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस समारोह व योग शिविर के समापन का कार्यक्रम नगर पालिका चेयरमैन देवी लाल साहू के मुख्य आथित्य गोपाल सिंह चुंडावत की अध्यक्षता मैं तथा सत्यनारायण छिपा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ मंचासीन अतिथियो दवा्रा दीप प्रज्वलन राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में कोरोना योद्धा सुरेश चंद्र पारीक, सुखदेव कुमावत संदीप अटवाल,सीमा रेगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुकेश अटवाल बालचंद रेगर रमेश चंद्र ट्रेलर, श्याम मनोहर ट्रेलर, समाजसेवी निर्मल कुमार मेहता ,पारसमल ओस्तवाल योगाचार्य कमलेश कुमार वैष्णव ,कैलाश चंद्र शर्मा, श्याम लेबोरेटरी आसींद को श्रेष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया गया स्वर्गीय मणिकांता सोनी राम किशोर जी गोयल का मरणोपरांत उनके परिजनों को आभार प्रतीक ओपर्णा पहनाकर सममानित किया गया स्वागत उद्बोधन ज्ञान चंद हरवानी द्वार दिया गया व स्थापना दिवस पर मनोहर सिंह ने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार सेन सोमेंद्र सोनी पंडित राघवेंद्र शास्त्री वर्षा हरवानी नोरत मल चंद्र सिंह चौधरी तेजमल रांका अशोक जी परिक का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह चुंडावत ने किया आभार कैलाश चंद्र तोशनीवाल ने व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।