पावर लिफिटिंग महिला वर्ग प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए सम्मान समारोह आयोजित

0
332
हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति, हनुमानगढ़ की ओर से राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक विजेता व नेषनल चयनित दिव्यांग श्रीमति यशोदा चौधरी द्वारा बेगलोर मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पैरा गैम्स पावर लिफिटिंग महिला वर्ग प्रतियोगिता (19 मार्च से 21 मार्च 2021) मे भाग लेने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्रीमति यशोदा चौधरी 73 किलोग्राम भार वर्ग मे राजस्थान से एक मात्र दिव्यांग महिला है। वी0एम0 पब्लिक स्कूल में पैराओलम्पिक श्रीमति यशोदा चौधरी का नेशनल मे चयन होने के कारण  सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे वी0एम0 शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री अशोक जी जिन्दल, उपाध्यक्ष दुलीचन्द्र जलंधरा, सचिव श्री विजय बंसल, कोषाध्यक्ष श्री हरिकिशन खदरिया, फूडग्रेन मर्चेट एसोशियेषन के अध्यक्ष श्री आषीष हिसारिया, श्री रमेश  काठपाल, श्री संतलाल जी,श्री विजय गर्ग, श्री विजय खत्री, तीनो शिक्षण संस्थाओ की प्रिन्सिपल श्रीमति किरण राठौड़, श्री मति नीलम गौड़, श्री मति संजू गाड़िया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे वी0एम0 शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री अषोक जी जिन्दल द्वारा श्रीमति यषोदा चौधरी के उज्जलवल भविष्य की कामना करते हुए सहायता राशि भेंट की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।