पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

0
56

हनुमानगढ़। स्थानीय सिंधी समाज के लोगों द्वारा माननीय विधायक श्री गणेश राज बंसल एवं दुबई से आए सिंधी व्यवसायी श्री नरेश कुमार आईदासानी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सिंधी पंचायत के सचिव घनश्याम दास मेघवानी ने सिंधी समाज की उपलब्धियां व विकास के बारे में अवगत कराया एवं विधायक महोदय द्वारा सिंधी समाज के विकास के लिए किये गए सहयोग हेतु आभार जताया। श्री नरेश कुमार आईदासानी ने सिंधी धर्मशाला के पुनर्निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग की घोषणा की। अध्यक्ष श्री खजान चंद शिवनानी ने मुख्य अतिथियों माननीय विधायक महोदय श्री गणेश राज बंसल एवं सम्माननीय व्यवसाय श्री नरेश कुमार आईदासानी का माला अर्पण कर स्वागत किया। अध्यक्ष महोदय ने भी सिंधी समाज की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। आए हुए मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल पहनाकर सम्मान किया गया।

विधायक महोदय जी ने अपने उद्बोधन में सिंधी समाज के लिए के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही, उन्होंने कहा कि जब भी सिंधी समाज को मेरी आवश्यकता रहेगी मैं हर संभव सहयोग करता रहूंगा। इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक बालकिशन करमचंदानी, खेमचंद तेजवानी, वीरेंद्र चंदानी, गिरधारी लाल ककुवानी, शंकर लाल करमचंदानी, रामचंद्र भारवानी, टिंकू चंदानी, ललित प्रेमजानी, गोवर्धन भारवानी, नारायण ककुवानी,मनोहर बाबानी,पवन टेकवानी, मुरलीधर सखीजा, डॉक्टर जयराम दास, गोविंदराम टेकवानी, सेवाराम टेकवानी, टीकम बाबानी, टीकम ग्वालानी, ठाकुरदास,मुरलीधर हरवानी, फतूराम बाबानी, राजकुमार नानकानी, सोनू मेघवानी, सोनी खेमनानी, लालचंद चंदानी,विनोद चंदानी, प्रदीप ज्ञानानी, सोनी ज्ञानानी, जसवंत पारवानी, अशोक शिवनानी आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।