उप मुख्यमंत्री के साथ बैरवा समाज की प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान समारोह

0
181

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर 4 फरवरी को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा के साथ शाहपुरा बैरवा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा जानकारी के अनुसार देवी लाल बेरवा ने बताया कि शाहपुरा में बेरवा समाज के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री एवं विधायकों का सम्मान समारोह 4 फरवरी 2024 को आयोजित होगा बैरवा समाज विकास संस्थान शाहपुरा का प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार 19 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में स्थानीय विधायक लालाराम बेरवा के नेतृत्व में विधानसभा में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा से शिष्टाचार मुलाकात की एवं उनको आगामी 4 फरवरी को शाहपुरा आने का निमंत्रण दिया गया । बैरवा समाज विकास संस्थान प्रतिनिधि मंडल में धर्मराज बैरवा राजकुमार बेरवा बैरवा नंदराम बेरवा,रामदेव बेरवा ,देवी लाल बेरवा,रामचंद्र बेरवा,मोतीलाल बेरवा,कैलाश चंद्र बैरवा,मिश्रीलाल बेरवा ,रतनलाल बेरवा,दिनेश बेरवा ,सीताराम बेरवा ,महावीर बैरवा ,रघुनाथ बेरवा ,सुरेश बेरवा प्रहलाद बैरवा जगदीश जग्गू राणा,कन्हैयालाल बैरवा,सोहनलाल बेरवा, महावीर बैरवा आदि मौजूद रहे। बैरवा समाज विकास संस्थान शाहपुरा द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों उपमुख्यमंत्री के साथ ही बेरवा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सेवानिवृत्ति कर्मचारियों एवं नवनियुक्त कर्मचारियों का भी अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर शाहपुरा बेरवा समाज के युवाओं में एवं समाज में अपार उत्साह है एवं कार्यक्रम की सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।