हनुमानगढ़ माकपा द्वारा संजय सर्राफ का सम्मान समारोह

66

आज दिनांक  12/11/2024 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील हनुमानगढ़ ने कामरेड संजय सर्राफ को फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनने पर पार्टी द्वारा खुशी का इजहार करते हुए शाल उड़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर कामरेड रामेश्वर वर्मा,का. रघुवीर वर्मा,,का. बहादुर सिंह चौहान,का. शेर सिंह शाक्य,,का. मलकी सिंह, का. बसंत सिंह,,का. चन्द्रकला वर्मा,,का. आत्मा सिंह व अन्य नेता  गण व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे । का. संजय सर्राफ के पिता ,का. राधेश्याम सर्राफ भी चार बार के करीब फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे व उम्र भर माकपा के सदस्य रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।