पेंशनर समाज द्वारा सम्मान समारोह

0
148

हनुमानगढ़। राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा हनुमानगढ़ टाउन  द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2024 को पेंशनर  हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुमित रणवा सभापति नगर परिषद हनुमानगढ़ व विशिष्ट अतिथि डॉ बृजेश गौड  थे। समारोह मैं पधारने पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पूजा अर्चना श्री झमन लाल शास्त्री द्वारा करवाई गई तथा मंत्रोच्चार किया गया व सभी के तिलक लगाकर कलावा बांधा गया। अतिथियों का पदाधिकारियों व पेंशनर द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा शाल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन वह सम्मान किया गया। माह फरवरी में जन्मदिन आने वाले सात पेंशनर को भी माल्यार्पण  कर सम्मानित किया गया व उनका जन्मदिन मनाया गया ।

मंच संचालन  सुरेंद्र कुमार शर्मा  से.नि. प्रिंसिपल द्वारा किया गया। भूपेंद्र कौशिक द्वारा गीत सुनाया गया ।जगदीश चंद्र यादव द्वारा अपने संबोधन में अतिथियों की प्रशंसा की गई। उन्होंने  कहा कि पिछले समारोह में श्री गणेश राज बंसल व श्री सुमित रणवा पधारे थे तथा बुजुर्गों ने इनका आशीर्वाद दिया तो गणेश राज बंसल पदोन्नत होकर विधायक बन गए व श्री  रणवा सभापति मनोनीत हो गए।  रविदत शर्मा ने डॉक्टर बृजेश गॉड द्वारा कोरोना कल में की गई सेवाओं की सराहना की। मुख्य अतिथि सुमित रणवा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पेंशन समाज के लिए हर एक कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा तथा पूर्ण सहयोग करूंगा डॉ बृजेश गॉड ने कहा कि मैं कल सेवा निवृत होकर आपके समाज में शामिल हो गया हूं तथा पेंशनर्स के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा.

डॉक्टर गॉड ने पेंशनर समाज को ₹5100 की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की। सभी अतिथियों का व पेंशनर का ग्रुप फोटो लिया गया । इस समारोह में हरीश महला ,बलदेव राज कुक्कड, मनोहर लाल चुग, रमेश कुमार जैन, महेश सैन, अखिलेश कुमार कौशिक, मोहन लाल वर्मा, सुरेश कुमार गुप्ता,राजा राम, कद्दूराम मित्तल पटवारी, रमेश कुमार कौशिक, लूणकरण पारीक, सांवरमल शर्मा, सुरेंद्र कुमार गांधी, हनुमान प्रसाद ढाका, चाणन राम वर्मा,प्रेम चन्द जोईया, आदि भारी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे। अंत में अल्पाहार के पश्चात व अध्यक्ष ओमप्रकाश माहेश्वरी के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा के कार्रवाई संपन्न हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।