पंचायत समिति प्रधान एवं जिला प्रमुख कांग्रेस का बनने पर सम्मान एवं अभिनंदन

230
हनुमानगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हनुमानगढ़ पंचायत चुनावों के जिला प्रभारी ललित तुनवाल का शुक्रवार को पंचायत समिति प्रधान एवं जिला प्रमुख कांग्रेस का बनने पर जंक्शन हाउसिंग बोर्ड पार्षद गुरदीप चहल के निवास पर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए ललित तुनवाल ने कहा कि पूरे हनुमानगढ़ में जो पंचायत चुनाव में कांग्रेस की विजय हुई है और जिला प्रमुख एवं प्रधान कांग्रेस का बना है यह कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और कांग्रेस की रीति नीति को आमजन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता ने हम पर विश्वास बनाया है ओर हमारी जिम्मेवारी बनती है कि हम भाजपा की जो जनविरोधी नीतियां हैं उन्हें विफल करने आमजन को जागरूक करें। इस मौके पर पार्षद गुरदीप चहल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ललित तुनवाल पिछले 30 वर्ष से संगठन के समर्पित कार्यकर्ता हैं और इनके नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस को एक बड़ी जीत मिली है। इस मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ललित तुनवाल का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलजीत सिंह काला पहलवान, मनमोहन सोनी, रिछपाल सिंह मान, फूल सिंह अक्कू,  राजवीर ढिल्लों, सनी कोलार, जरनैल सिंह खींची, सेवक सिंह, मेजर सिंह सरा, लखवीर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि ओम सोनी, हजारी राम, मनीराम कारगवाल,  गुरप्रीत सिंह, कादरी खान, सरपंच प्रतिनिधि गुरलाल सिंह, मनप्रीत सिंह, कमल खुंगर, जसवंत सिंह, फ़िरोज़ खान   सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने ललित तुनवाल को भविष्य में भी हनुमानगढ़ कार्यकर्ताओं का फीडबैक आलाकमान को देकर हनुमानगढ़ में कांग्रेस की नींव को मजबूत बनाए रखने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।