हनीप्रीत का Whatsapp नंबर हुआ वायरल, लोगों ने उठाया जमकर मजा

0
1279

हरियाणा: यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की हरियाणा पुलिस को तलाश है। खबरों के अनुसार, बाबा को जेल होने के बाद से ही हनीप्रीत फरार है। उन्हें अंतिम बार नेपाल बॉर्डर पर देखा गया था। तब से उनकी कोई खबर नहीं है। खबरें तो ये भी कह रही हैं कि हनीप्रीत विदेश भागने की फिराक है।

खैर! पुलिस की छानबीन जारी है लेकिन सोशल मीडिया पर हनीप्रीत का व्हाट्सएप नम्बर वायरल हो रहा है। Whatsapp स्टेटस जब हनीप्रीत के इस नंबर को वॉट्सऐप पर देखा जाता है तो इसमें राम रहीम का फोटो दिखता है। फोटो में राम रहीम को बाइक पर बैठा दिखाया गया है। साथ ही हनीप्रीत ने वॉट्सऐप स्टेटस At school लिखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों के ये नंबर हाथ लगा है। वह धड़ाधड़ नंबर लगाने और उसे अपने सोशल अंकाउट पर शेयर करने में लगे हुए हैं। फिलहाल नंबर स्विचड ऑफ जा रहा है। वहीं डेरा के एक सदस्य ने बताया कि हनीप्रीत इसी नंबर से डेरा में मौजूद लोगों से संपर्क साधा करती थी।

ये भी पढ़ें: डॉमिनोज के ऑरिगेनो वाले पैकेट में मिले रेंगते हुए कीड़े, देखिए VIDEO

Honeypreet

राम रहीम के जेल होने के बाद, भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने बाबा और हनीप्रीत की सदस्यता रद्द कर दी थी। मान्यता रद्द सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी फार्म पर हनीप्रीत का मोबाइल नंबर 86**77 भी लिखा था। यही नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फॉर्म को गौर से देखने पर हनीप्रीत ने पिता के तौर पर राम रहीम और एड्रेस में डेरा सच्चा सौदा सिरसा हरियाणा का दिया है। हनीप्रीत ने इस फार्म में अपनी योग्यता भी लिखी है जिसमें उसने अपनी पढ़ाई 12वीं तक ही बताई है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं की ये 4 गलतियां बनाती हैं उनकी Breast को ढीला

Honeypreet

ये भी पढ़ें: डॉक्टर का दावा, राम रहीम को सेक्स की लत

ये भी पढ़ें: ये 4 बातें सुहागरात को फिल्मों जैसी रोमांटिक नहीं होने देती…

ट्विटर पर 10 लाख फॉलोअर्स-
हनीप्रीत के ट्विटर पर  करीब 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जबकि वह खुद 36 लोगों को फॉलो करती हैं। उसके अकाउंट पर केवल राम रहीम के ट्वीट रि ट्वीट होते हैं। 15 अगस्त को राम रहीम को उसकी 50वीं सालगिरह पर बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। हनीप्रीत का आखरी ट्वीट एक ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त है।
Honeypreet
बता दें अभी हाल ही में रोहतक जेल में कैद राम रहीम की खबर आई थी उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही। इसी बीच एक डॉक्टर ने जानकारी दी कि बाबा को सेक्स की लत है जिसकी वजह से इन दिनों वह बैचेनी महसूस कर रहा है। इससे पहले भी रोहतक जेल से रिहा हुए लोगों ने बताया कि बलात्कारी बाबा जेल में हनीप्रीत को याद करता हुआ चिल्लाता और रोता रहता है। वह कई बार जेल प्रशासन से मांग कर चुका है हनीप्रीत को उसके साथ जेल में रखा जाए।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)