सफाईकर्मी ने सुनाई, महलों की रानी हनीप्रीत की थाने वाली कहानी

0
579

हरियाणा: 38 दिन बाद पुलिस के हाथ लगी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनी। पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में बंद हनीप्रीत के सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है। एक सफाईकर्मी ने बताया कि हनीप्रीत हवालात में एकटक दीवार की निहारते हुए खोई हुई है। उसकी पहली रात भारी बेचैनी में गुजरी है। कल आधी रात में उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया।

पुलिस की कड़ी घेराबंदी में मेडिकल कराने आधी रात में सिविल अस्पताल पहुंची हनीप्रीत को अपने बचाव के लिए भी पुलिसवालों का ही सहारा लेना पड़ा। हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई उसकी साथी और डेरा समर्थक बठिंडा की रहने वाली सुखदीप का भी मेडिकल टेस्ट कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, हनीप्रीत पुलिस थाने की हवालात के सख्त फर्श पर रातभर चैन से सो भी नहीं सकी। रात में हनीप्रीत को सिर्फ 2 कंबल मिले हैं। उसके साथ पकड़ी गई साथी महिला भी उसी हवालात में रखी गई है। हनीप्रीत ने ना ही रात का खाना खाया, ना ही रातभर वो चैन से सो सकी। उसकी पूरी रात बेचैनी में कटी है। कभी वो टहलती रही, तो कभी दीवार से टेक लगाकर बैठी रही। कभी अपनी साथी महिला से हल्की-फुल्की बात करती रही।

ये भी पढ़ें: Jio का मिसयूज करने वालों हो जाओ सावधान, कंपनी लाने वाली है ये नया नियम

मीडिया को दिख बयान में हनीप्रीत बार-बार खुद को बेकसूर बताती नजर आई। 25 अगस्त से पहले राजरानी जैसे ऐशो-आराम की जिंदगी गुजारने वाली हनीप्रीत कानून से छिपती दर-दर भटकती रही और आखिरकार महलों की राजकुमारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: 38 दिन बाद बलात्कारी बाबा की बेटी गिरफ्तार, हनीप्रीत ने किए ये 10 खुलासे

गौरतलब है कि हनीप्रीत को उसकी एक महिला साथी के साथ मंगलवार की दोपहर 3 बजे पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद पुलिस हनीप्रीत और उस महिला को करीब 4 बजे पंचकूला के सेक्टर-23 में बने चंडी मंदिर थाने लाई। करीब एक घंटा कागजी कार्यवाही के बाद हनीप्रीत से पूछताछ शुरू हुई। पहले राउंड की ये पूछताछ करीब 2 घंटे चली।  

आपको बता दें हनीप्रीत को आज पंचकुला कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस के बाद ही आगे की कार्रवाई सामने आएगी कि हनीप्रीत पर कोर्ट क्या आरोप तय करता है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)