हनुमानगढ़। राजस्थान गृह विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के गृह रक्षा जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया और अनेकों पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के जवानों ने अपनी शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का शानदार उदाहरण पेश किया, जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। सोमवार को विजेता जवानों का भव्य स्वागत और अभिनंदन हनुमानगढ़ के कमाण्डेट प्रियंका कड़वासरा द्वारा किया गया। इस मौके पर कमाण्डेट प्रियंका कड़वासरा ने सभी विजेता जवानों की मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के गृह रक्षा जवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रमेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि श्यामसुंदर ने सिल्वर पदक, मदनलाल ने सिल्वर और ब्रांज पदक, सुनिता ने ब्रांज पदक तथा पूजा ने भी ब्रांज पदक जीते। इन सभी जवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल जिले का नाम रोशन किया, बल्कि राजस्थान राज्य की गृह रक्षा इकाई के उच्च मानकों को भी साबित किया। कमाण्डेट प्रियंका कड़वासरा ने इस अवसर पर कहा कि खेलों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर होता है। उन्होंने जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों से जुड़ा रहना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से विजेता जवानों को बधाई दी और शेष जवानों को आगामी वर्ष में होने वाली प्रतियोगिता में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कमाण्डेट ने यह भी कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि समूहीक प्रयासों का परिणाम है। टीमवर्क और परिश्रम ही ऐसे उत्कृष्ट परिणामों को संभव बनाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हनुमानगढ़ के गृह रक्षा जवानों द्वारा और भी बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।