गाडरी समाज के महाराज पूजनीय संतश्री अमरा भगत की जन्मतिथि पर श्रद्धांजलि दी

916

शाहपुरा-अखिल भारतीय धनगर गाडरी महासभा के तत्वाधान में शाहपुरा मे कलींजरी गेट स्थित कार्यालय पर श्री सन्त अमरा भगत की जन्मजयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की अखिल भारतीय गाडरी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरचन्द गाडरी की अगुवाइ में श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। शाहपुरा जहाजपुर गाडरी समाज के अध्यक्ष भैरू लाल गाडरी कादिसहन ने कहा की सन्त श्री अमरा भक्त ने समाज के राजस्थान प्रदेश ही नही अपितु अन्य राज्यो में समाज में व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करने का संकल्प हो कर कार्य किया । शिक्षा के क्षेत्र में अनेक समाज के हित में कदम उठाएं तथा संत श्री अमरा भगत का जन्म साँवरिया से 4 किलोमीटर दूरी पर नरबदिया गाँव के पास अनगढ़ बावजी का स्थान पर हुआ श्रद्धांजलि सभा में गाडरी विकास संस्था के विधि सलाहकार एडवोकेट देबी लाल गाडरी,किसान मित्र मण्डल के महामन्त्री एडवोकेट अविनाश जीनगर ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान नगर पालिका शाहपुरा प्रतिपक्ष नेता मोहन लाल गुजर समाजसेवी हीरालाल, बक्षु, श्रवण, गोपाल, नारायण, सावरा, रतन, शिवनारायण, प्रहलाद, उदयलाल गाडरी ,नन्दलाल,वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल शर्मा ,पार्षद दीपक पारीक, पूर्व पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, मिठू लाल सेन सहित उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।