जिले के पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न, पत्रकार हित व सुरक्षा पर चर्चा

0
311

संवाददाता भीलवाड़ा। आई एफ डब्ल्यू जे की जिला इकाई पत्रकार संघ का होली स्नेह मिलन का समारोह का आयोजन जयसमंद पाल स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उदयपुर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चुंडावत की अध्यक्षता एवं जिला सचिव मनोज व्यास मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में जिले के कई विधानसभा क्षेत्र से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे । बैठक में ग्रामीण पत्रकारों के हित एवं मिलने वाली सुरक्षा को लेकर जिला सचिव मनोज व्यास ने अपने विचार रखे साथ ही संगठन को मजबूत बनाने व सही दिशा से पत्रकारिता करने की बात बताई। जिले के पत्रकारों ने अपने विचार रखते हुए पत्रकारों की चुनौती, समस्या ओर उनके हितों की सुरक्षा पर संगठन जिला पदाधिकारी के समक्ष रखे। इस दौरान जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने संगठन को लेकर ग्रामीण पत्रकारों की आवाज सरकार के समक्ष रखने , संगठन का व्यापक स्तर पर पत्रकारों के हितों के लिए साथ रहने के साथ उनके अधिकारों के लिए संगठन का पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त करते हुए संगठन में अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार को जोड़ने की बात कही। आगामी माह में संभाग स्तरीय पत्रकार सम्मेलन पर भी चर्चा की गई। बैठक मौजूद 40 से अधिक पत्रकारों ने अपने -अपने विचार व समस्या रखीं। इस अवसर पर उदयपुर, जयसमंद, सराड़ा, खेरवाड़ा,सेमारी, झल्लारा, गिंगला, भींडर, जावर माइंस, एवं टीडी सहित कई क्षेत्रों से पत्रकार साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल सोनी एवं अनिल वैष्णव सराड़ा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।