अग्रवाल समाज समिति द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

20

हनुमानगढ़। जंक्शन में अग्रवाल समाज समिति (रजि.) द्वारा भव्य होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जंक्शन अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को आपस में जोड़ना, होली के त्योहार की खुशियों को साझा करना और समाज में एकता एवं सद्भाव को बढ़ावा देना था। समारोह में मुख्य अतिथि गोसेवक व समाजसेवी इन्द्र हिसारिया उपस्थित रहे। इसके अलावा, कार्यक्रम अध्यक्ष कानचंद गोयल (समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि एडवोकेट राजकुमार बंसल (समाजसेवी), एडवोकेट जे.पी. गर्ग (समाजसेवी) और एडवोकेट ओम प्रकाश अग्रवाल (समाजसेवी) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथियों ने समाज के लोगों को एकता और सहयोग के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। समारोह में हास्य एवं व्यंग्य से भरपूर प्रस्तुतियां भी दी गईं। प्रख्यात कॉमेडियन एवं मिमिक्री कलाकार राकेश लोहारा और मदन कॉमेडियन (पल्लू) ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को हंसी के रंग में रंग दिया। उनके हास्य-व्यंग्य और चुटीले संवादों ने उपस्थित जनसमुदाय को खूब गुदगुदाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में नमस्ते आर्टिस्ट म्यूजिक बैंड द्वारा चंग धमाल की विशेष प्रस्तुति दी गई, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी। साथ ही, अनिल तिलकधारी झांकी ग्रुप (हिसार, हरियाणा) द्वारा भव्य और मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।