शीतला माता सेवा समिति द्वारा होलिका महोत्सव का भव्य आयोजन

30

हनुमानगढ़। होली के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर शीतला माता सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका महोत्सव का आयोजन वार्ड नंबर 10 में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ होलिका पूजन एवं दहन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता हरीश सहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष पारितोष सारस्वत, पार्षद हिमांशु महर्षि, युवा नेता मनप्रीत सैनी, राष्ट्रीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन और युधिष्ठिर गक्खड़ (नीटू) रहे। सभी अतिथियों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से रात 11:30 बजे विधिवत पूजन कर होलिका दहन किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं ने अग्नि में नारियल, गेहूं की बालियां और पूजन सामग्री अर्पित की। भक्तों ने पारंपरिक भजनों और होली गीतों का आनंद लिया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के सदस्य भाला नंदा और सन्नी खरेरा ने बताया कि हर वर्ष यह महोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि होली का यह पर्व न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि आपसी प्रेम और सद्भावना का संदेश भी देता है। समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने एक-दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और सामाजिक एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।