शीतला माता का पूजन कर सद्भावना के साथ रंगों का त्योहार होली खेली

0
172

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र एवं कस्बे में रंगों का त्योहार होली एवं शीतला माता की पूजा बुधवार को विधि विधान एवं पारंपरिक तरीके से की थी जानकारी के अनुसार परिवार में सुख समृद्धि की कामना को लेकर एवं चेचक हैजा से बचने के लिए वर्षों से परंपरा का निर्वाह करते हुए शीतला माता का पूजन किया गया और घरों में बनाए हुए व्यंजनों का भोग लगाया गया शाहपुरा चमना बावड़ी स्थित शीतला माता के मंदिर में कायमखानी मोहल्ले के नजदीक शीतला माता के मंदिर में हिंदू धर्म की प्रत्येक घर से महिलाएं पहुंची और व्यंजनों का भोग लगाया परिवार की सुख समृद्धि की कामना के साथ निरोग और महामारी से बचने की कामना की और मंगल गीत गाए अल सुबह से कस्बे वासी रंग गुलाल लेकर निकले संबंधी रिश्तेदार दोस्तों के यहां पहुंचकर भगवान कृष्ण की परंपराओं के अनुसार होली के रंग में सरोबर हुए कई जगह पर कपड़ा फाड होली खेली गई कई जगह पर पानी के बड़ेपात्रों में प्रेम पूर्वक डालकर होली खेली कई जगह पर कोडा मार होली का भी आयोजन किया गया.

कस्बे वासियों ने ढोल के साथ स्पीकर लगाकर नाचते गाते हुए सद्भावना के साथ रंग होली का त्योहार मनाया भगवान चारभुजा नाथ के यहां पर पहुंचकर भजनों पर थिरके आसपास के क्षेत्रों में गांव में टोली बनाकर पुरुष और महिलाओं ने रंगों का त्योहार होली पारंपरिक विधि विधान के साथ सामाजिक शांतिपूर्ण तरीके से होली खेली घर में बने व्यंजन खाए और आज के दिन घर घर में जाकर रामा श्यामा करते हुए चावल दही से बने ओलिया व्यंजन पापड़ मिठाई का आनंद लिया पुलिस और प्रशासन भी इस मौके पर सजग रहा शांति सद्भावना के साथ होली का त्यौहार मनाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।