’राष्ट्र एकता का प्रतीक तिरंगा सम्मान के साथ रोज फहराओ’ अभियान के तहत तिरंगा फहराया

0
213
हनुमानगढ़। युवा हनुमानगढ़ द्वारा ’राष्ट्र एकता का प्रतीक तिरंगा सम्मान के साथ रोज फहराओ’ अभियान के तहत आज 1215वां तिरंगा फहराया गया। हनुमानगढ़ टाउन की धान मण्डी में फूडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष राजू रामगढ़िया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि राजू रामगढ़िया ने ध्वजारोहण किया और इंदिरा रसोई के कूपन वितरित किये। कार्यक्रम में इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के बीकानेर संभाग प्रभारी अनिल जांदू, कार्यक्रम के आयोजक राजेश दादरी, पत्रकार जुगल स्वामी, पवन सोनी, मैना देवी, विजय मिढ़ा के अलावा युवा हनुमानगढ़ की टीम से नीरज मुण्डेवाला, सुभाश शर्मा, मोहन कुमार, कैलाश पारीक, गगनदीप, शंकर वर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान युवा हनुमानगढ़ के राजेश दादरी ने बताया कि संस्था प्रतिदिन तिरंगा फहराकर आमजन में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करती है और उनकी इस मुहिम में लगातार आमजन जुड़ते जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिदिन किसी एक मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण किया जाता है और इंदिरा रसोई के कूपन वितरित किये जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।