शाहपुरा-भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड के हुरड़ा से आगूचा डाबला उपरेडा बनेड़ा उपखंड मुख्यालय तक 53 किलोमीटर सड़क का जो पूरी टूट चुकी है यह सड़क लगभग भीलवाड़ा जिले की 40 से 45 ग्राम पंचायतों को सीधा जोड़ती है इस सड़क का जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से गुलाबपुरा उपखंड पुलिया कला उपखंड शाहपुरा उपखंड एवं बनेड़ा उपखंड के 45 से 50 ग्राम पंचायत जुड़ी हुई है लेकिन आज दिन तक सुनवाई नहीं हो रही है इस मार्ग पर यातायात सेवाएं पूरी तरह बंद हो गई है 108 आपातकालीन सेवाएं समय पर नहीं पहुंच पाती है टूटी सड़क के कारण आमजन परेशान इस सड़क का डामरीकरण करने वाला कोई धनी दौरे नहीं है यह सड़क मानो अंधेर नगरी चौपट राजा के रूप में साबित हो रही है शायद राजनेताओं को भी इसका आभास नहीं है क्षेत्र के अनेक राजनेता और जनप्रतिनिधि इस सड़क की और कोई ध्यान नहीं दे रहे पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क करने पर मालूम हुआ यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह सड़क प्रस्तावित स्टेट हाईवे 39 मैं निर्माण होना प्रस्तावित है जिस पर 53 किलोमीटर स्टेट हाईवे निर्माण के लिए 127 करोड रुपए की विश्व बैंक से वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है किंतु राज्य सरकार द्वारा अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति और निर्माण स्वीकृत नहीं होने सड़क की दुर्दशा हो रही है पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बताया गया कि यह सड़क हु र डा से डाबला उपरेड़ा बनेड़ा स्टेट हाईवे का प्रथम चरण में 53 किलोमीटर स्टेट हाईवे निर्मित होगी एवं इस सड़क का दूसरा चरण बनेड़ा बबराना बड़ा मुहा कोटडी निर्विरोध 56 किलोमीटर प्रस्तावित स्टेट हाईवे 39a का दूसरा चरण प्रस्तावित निर्माण होना बताया गया रसड़ा की कुल लंबाई प्रस्तावित स्टेट हाईवे 39a निर्माण होना है प्रस्तावित 109 किलोमीटर हैं दो चरणों में बनेड़ा से उपरेडा हुरडा 53 किलोमीटर एवं दूसरा चरण 56 किलोमीटर बनेड़ा से बबराना बड़ा महुआ और नंदराय बिगोद ताकि निर्माण प्रस्तावित होना प्रस्तावित बताया जा रहा है लेकिन आज दिन तक यह सड़क ना होना क्षेत्र की जनता के साथ कुठाराघात है क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है यह सड़क फोन आया डामरीकरण होने पर आम जनता को राहत मिलेगी इस सड़क के डामरीकरण के लिए सैकड़ों पत्राचार बनेड़ा उपखंड अधिकारी स्थानीय विधायक शाहपुरा बनेड़ा सांसद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर भीलवाड़ा एवं अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग भीलवाड़ा एवं उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर महामहिम राज्यपाल राजस्थान सरकार जयपुर और प्रधानमंत्रीभारत सरकार नई दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार नई दिल्ली महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को निवेदन किया जा चुका है और सभी क्षेत्रवासियों ने दर्ज करा दिए हैं लेकिन आम जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ यह सड़क डामरीकरण होने पर क्षेत्र वासियों के लिए संजीवनी बूटी के रूप में काम आएगी और जनता इस सड़क के डामरीकरण होने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगी और धन्य समझेगी लेकिन जनता की समस्या का समाधान होगा यह तो भगवान ही मालिक है।
सभी निजी संपत्तियां को सरकार नहीं ले सकती, CJI ने सुनाया...
क्या सरकार आम लोगों की भलाई के लिए निजी संपत्ति का अधिग्रहण कर सकती है? इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की 9...
Jaipur
haze
30.6
°
C
30.6
°
30.6
°
33 %
1.5kmh
0 %
Tue
32
°
Wed
33
°
Thu
33
°
Fri
34
°
Sat
34
°