OMG! राजस्थान में एड्स बांट रही थी कोटा के स्पा से पकड़ी गई थाईलैंड की लडकियां

0
2160
राजस्थान: कोटा के सौंदर्यम स्पा एवं मसाज पार्लर में पकड़े गए हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वीवीआईपी ग्राहकों के लिए थाईलैंड से बुलाई गई इन लड़कियों में से एक एचआईवी पॉजिटिव निकली है। जिसके बाद इन लड़कियों के संपर्क में आने वाले ग्राहकों में हड़कप मच गया है। चिकित्सक आशंका जता रहे हैं कि इन लड़कियों के संपर्क में आने वाले लोग भी एचआईवी एड्स के शिकार हो सकते हैं। वहीं एक लड़की गर्भवती भी है।
कोटा पुलिस ने गुमानपुरा व जवाहर नगर क्षेत्रों में संचालित सौन्दर्यम स्पा में छापा मारकर यहां मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे हाईप्रोफाइल इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। इस मामले से पुलिस ने थाईलैंड की 8 लड़कियों समेत 10 युवतियों और 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया था। इसमें पार्लर संचालक राजेश माधवानी व उसकी पत्नी संजना माधवानी भी शामिल है।
मेडिकल रिपोर्ट में हुआ एचआईवी का खुलासा
जेल प्रशासन जेल में बंद थाईलैंड की युवतियों के साथ-साथ सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं सभी महिलाओं का जेल अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहा है। परीक्षण के दौरान लिए गए खून के नमूनों की जब शुक्रवार को रिपोर्ट आई तो पूरी जेल में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट में सेक्स रैकेट में पकड़ी गई थाईलैंड की इन लड़कियों में से एक के एचआईवी एड्स पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद जेल प्रशासन ने पूरे मामले पर चुप्पी साथ ली है और कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि थाईलैंड की कौन सी युवती एचआईवी पॉजिटिव है। इस खुलासे से जिस्मफरोशी के इस धंधे में शामिल लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
एक युवती कोटा आकर हो गई गर्भवती
जेल प्रशासन ने थाईलैंड की इन लड़कियों की सोनोग्राफी भी करवाई थी। मेडिकल रिपोर्ट में इन लड़कियों में से एक गर्भवती निकली है। गर्भ दस सप्ताह का है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि यह लड़की कोटा आने के बाद किसी ग्राहक के संपर्क में आकर गर्भवती हुई होगी। इधर, शुक्रवार को एसीजेएम क्रम 5 अदालत ने जेल में बंद सेक्स रैकेट संचालक राजेश माधवानी की जमानत अर्जी  खारिज कर दी। कोर्ट ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए सेक्स रैकेट संचालक को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया। संजना माधवानी एवं अन्य आरोपितों की जमानत अर्जी अधीनस्थ न्यायालय से पहले ही खारिज हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)