जिला पत्रकार संघ का ऐतिहासिक पल देखें, वो भी क्या दौर था, यह कितना मनुस पल है

262

संवाददाता भीलवाड़ा। आज भाई के साथ भाई खड़ा होने से कतरा रहा है, दोस्त दोस्त की गमी में जाने से घबरा रहा है, अपने अपनों से दूर जा रहे हैं, बेटा बाप की अर्थी को कंधा देने से मुकर रहा है, आज पत्रकार भी पत्रकार के पास जाने से डर रहा है, ऐसे में वो दौर कितना खूबसूरत था जब जिला पत्रकार संघ के आह्वान पर भीलवाड़ा शहर के सभी पत्रकार एक साथ, एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हुआ करते थे ।आज हम 2000 से 2005 के बीच की वो तस्वीर आपको दिखा रहे हैं जिसमें शहर के सभी नामचीन पत्रकार स्थानीय सर्किट हाउस के गार्डन में एकजुट कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं ना कोरोना का डर ना किसी से किसी के लिए दुर्भावना, समय था जिला पत्रकार संघ के चुनाव का जिसमें आज के कर्मशील, अनुभवी, योग्य वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी को अध्यक्ष और योगेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से जिला पत्रकार संघ का महासचिव चुना गया था, वो कितना लाजवाब पल था कि सभी छोटे बड़े सीनियर जूनियर पत्रकारों में आपसी भाईचारा, एकता और समानता थी आज पत्रकार पत्रकार के पास आने से कतरा रहा है एक दूसरे के गम में जाने से घबरा रहा है ।
हम तो मालिक से यही दुआ करते हैं कि जल्दी से जल्दी यह बुरे दिन समाप्त हो और पत्रकारों के अच्छे दिन लौट आएं तथा समाज के प्रहरी पत्रकारों में फिर से एकता कायम हो और हर समाज में भाईचारा नजर आए …………………….. आमीन
उस समय लिए गए इस फोटोग्राफ के कई पत्रकार साथी स्वर्गवासी हो चुके हैं आज हम उन्हें फिर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।