मेघालय के महामहिम राज्यपाल जिला जाट समाज समिति ने किया अभिनंदन 

0
235
हनुमानगढ़। मेघालय के महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक के हनुमानगढ़ आगमन पर जिला जाट समाज समिति हनुमानगढ़़ द्वारा टाउन के राजवी पैलेस में उनका अभिनंदन किया गया। जाट भवन के अध्यक्ष इन्द्रपाल रिणवां ने बताया कि महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक संगरीया में आयोजित किसान और युवा जागृति समागम में भाग लेने के लिए हनुमानगढ़ पहुचे है। उन्होने बताया कि बुधवार को संगरीया की नई धान मण्डी में अखिल भारतीय जाट महासभा संगरीया द्वारा आयोजित किसान और युवा जागृति समागम में भाग लेगे। इस मौके पर जिला जाट समाज समिति के अध्यक्ष जोतराम नोजल, जयप्रकाश गोदारा, रघुवीर गोदारा, जयपाल झोरड़, इन्द्रपाल रिणवां, अनिल थोरी, सुरजीत सहारण, वीरेन्द्र सिहाग, त्रिलोक सहारण, राजेन्द्र सहू, हर्ष गोदारा, रविन्द्र भाम्भू, राधेराम काजला, जसवंत गोदारा, देवदत्त भीड़ासरा, रामकुमार कस्वां, राजेश भादू, अशोक पूनिया, प्रहलाद झीझा सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।