हिंदू युवा वाहिनी ने मनाई महाराणा प्रताप जन्म जयंती

0
219

संवाददाता शाहपुरा। महाराणा प्रताप जन्म जयंती पर केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराणा प्रताप के छाया चित्र पर पुष्प वर्षा के साथ माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने महाराणा प्रताप पर गीत की प्रस्तुति देकर कहा कि राजस्थान की धरती के सूर्य, अद्भुत पराक्रम एवं राष्ट्रभक्ति की प्रतिमूर्ति मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती पर प्रेरणा लेकर सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हर हिंदू युवाओं को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में जिला मंत्री मुकेश प्रजापत, जिला सुरक्षा प्रमुख लादू, तहसील अध्यक्ष राजू कहार, तहसील महामंत्री प्रतीक देव गुर्जर, गौरक्षा प्रमुख चित्रांश शर्मा, आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।