हिंदू युवा वाहिनी शाहपुरा ने पुलिस की मदद से करवाया गोवंश मुक्त

248

संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा ने बताया रात को गोवंश से भरी ट्रक रहड़ गाँव की और से मध्यप्रदेश कत्लखाने ले जाने की सूचना मिली ।
सूचना मिलते ही नगर महामंत्री सूरज जांगिड़, व थानाधिकारी हरिराम वर्मा जाप्ता सहित रहड़ पहुँचे वहा से ट्रक का पीछा किया कादिसहना टोल के पास नाशरदा गाव मे ट्रक की होने की सूचना मिली। पुलिस प्रशासन हेड कांस्टेबल कृष्णगोपाल वहा पहुँचे ट्रक को जब्त किया और गोवंश को मुक्त कर शाहपुरा नंदी शाला पहुँचाया नगर महामंत्री सूरज जांगिड़ ने बताया की ट्रक मे 21 गोवंश को मुक्त करवाया व 1 गोवंश मृत हो चुका था।नगर गौ प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र गुर्जर ने बताया की ट्रक मे गोवंश को लकड़ी के पटे के नीचे क्रूरता निर्दयता से एक के ऊपर एक ठूस ठूस के मुह पैरो को बांध कर ले जा रहे थे इसी क्रम मे लखन पांचाल, अमित सिंह, श्रवण खारोल, ईश्वर गुर्जर ,पवन गहलोत, डिंपी वैष्णव, नारायण कहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।