हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 धूमधाम से मनाया

47

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड कार्यालय के शाहपुरा नगर में हिंदू संगठनों एवं हिंदू नागरिकों द्वारा विक्रम संवत 2082 हिंदू नव वर्ष का स्वागत समारोह शोभायात्रा के साथ मनाया गया जानकारी के अनुसार विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल एकम रविवार 30 मार्च 2025 हिंदू धर्म के अनुसार नव वर्ष भगवान राजाराम का राज्याभिषेक, नवरात्रि, महर्षि गौतम का जन्मोत्सव डॉक्टर हेडगेवार जन्मोत्सव आर्य समाज का स्थापना दिवस सहित सर्व हिंदू समाज के आवाहन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार प्रतिपदा संवत 2082 को नव वर्ष के रूप में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर झाकीयो के साथ शोभायात्रा बैंड बाजे ढोल नगाड़े जयकारो एवं पुष्प वर्षा के मध्य बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की भगवा रैली तथा विभिन्न प्रकार के गाजे बाजे के साथ बालाजी की छतरी से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम परिसर में पहुंची शोभायात्रा में आदर्श विद्या मंदिर द्वारा राम दरबार शंकर पार्वती एवं भारत माता तथा बजरंग दल की भगवा वाहिनी आकर्षक झांकीयों के साथ भव्य शोभायात्रा निकली जिसमें देशभक्ति गीत एवं भारत माता के जयकारों के नारों के साथ शाहपुरा शहर गूंज उठा।शोभायात्रा में सर्व हिंदू समाज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल ,भारत विकास परिषद , हिंदू जागरण मंच एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शोभायात्रा में रहे त्रिमूर्ति चौराहे पर रंगोली एवं दीपदान का कार्यक्रम पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।