बीगोद में हिंदू जागरण मंच की कार्यकारिणी गठित

281

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा जिले के बिगोद में हिंदू जागरण मंच की कार्यकारिणी गठित की गई। जानकारी के अनुसार हनुमान धाकड़ जिला संयोजक ने बताया कि मां भारती गायत्री ओम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और कार्यकर्ताओं को कैसरीया दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया हिंदू जागरण मंच के शाहपुरा जिले में बिगोद में कार्यकारिणी गठन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रचारक मुरली मनोहर संगठन मंत्री, सुभाष भाई माहिती संयोजक ,हनुमान धाकड़ जिला संयोजक ,सुनील कुमार प्रांत प्रचार प्रमुख ,बिगोद त्रिवेणी क्षेत्र जो की हिंदुओं कीआस्था का प्रमुख केंद्र मैं संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बिगोद के मुकेश कुमार को खंड संयोजक बनाया निहाल कुमार को विधि आयाम प्रमुख बनाया राकेश कुमार को सह संयोजक दीनदयाल चावंडीया को युवा वाहिनी प्रमुख लादू लाल शर्मा को थाना संयोजक मोहन पहाड़िया को नगर संयोजक , प्रदीप सेन को मुख्य मार्ग प्रमुख सोहन शर्मा को खंड कार्यवाहक,देवराज जाट संजय चावंडिया तुषार कुमार नरेश बाफना अमर सिंह बाबेल शंकर कुमावत सहित को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया एवं हिंदू के आस्था केंद्र त्रिवेणी एवं बीगोद में हिंदू जागरण मंच को मजबूती प्रदान करने का संकल्प दिलाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।