नवरात्रि में हिंदू जागरण मंच ने शस्त्र पूजन किया

110

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कलिंजरी गेट जहाजपुर रोड के धरती देवरा स्थान पर नवरात्रि में हिंदू रीति रिवाज परंपरा के अनुसार पांच शस्त्र का पूजन किया जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव में आचार संहिता का ध्यान रखते हुए धरती देवरा के स्थान पर भारत माता एवं महाराणा प्रताप के छायाचित्र के सम्मुख विधिवाद दीपक जलाकर पांच शस्त्रो का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बनते हुए विधिवत पूजन किया। इस मौके पर सीताराम बाबा सुभाष बाहेती हनुमान धाकड़ एवं मातृशक्ति ने संबोधित किया लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों ने हिंदू परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन मे भाग
लिया। इस मौके पर हनुमान धाकड़ सीताराम बाबा एवं सुभाष बाहेती पवन बांगड़ नाथू लाल कोली प्रेम शंकर सोनी नटवर सोलंकी मनोहर सिंह राठौड जगदीश बोहरा, अशोक बोहरा, बबलू गुर्जर,पवन बसेर ,सुनील पोंडरीक, मुकेश लोहार, उदयलाल धाकड़, जिला वीरांगना प्रमुख सुमित्रा माली, तहसील वीरांगना प्रमुख रीना लोहार शारदा, अंकित चेचाणी, अंकित शर्मा , अभय गुर्जर कैलाश धाकड़, कन्हैया लाल वर्मा, मुकेश सेन, कन्हैयालाल धाकड़, राजेंद्र बोहरा, अविना जीनगर, पंकज सुगंधी,राजेश सोलंकी, ललित चौहान, पुखराज जोशी, मिट्ठू सिंह राणावत, गोपाल धाकड़, राम प्रसाद धाकड़ मोजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।