हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत बैठक सम्पन्न

277

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। प्रांत मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी 2022 रविवार को हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत की बैठक भीलवाड़ा सांवरिया वाटिका में सम्पन्न हुई।बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख एवम हिन्दू जागरण मंच के पालक अधिकारी श्रीवर्धन , हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुरली मनोहर का सानिध्य प्राप्त हुआ।बैठक में चित्तौड़ प्रांत के सभी जिला,महानगर के महामंत्री, मंत्री एवम विभाग,प्रांत के कुल 52 पदाधिकारी उपस्थित रहे। दो सत्रों की बैठक में श्रीवर्धन ने मंच के कार्य को परिभाषित करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रतिदिन के कार्यो एवम जिम्मेदारियो पर विस्तार से चर्चा कर अपने दायित्व का बोध विषय पर सभी का मार्गदर्शन किया। मुरलीमनोहर ने मंच के कार्यो एवम उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों में प्रवास एवम संगठन विस्तार हेतु आग्रह किया।प्रांत महामंत्री रविकान्त ने मुरली मनोहर के निर्देशन में विभाग एवम प्रांत के अधिकारियों को सभी जिलों के प्रभारी अधिकारी एवम जिला बैठक अभ्यास वर्ग प्रवास तय किये गए साथ ही भीलवाड़ा महानगर की बैठक विभाग संयोजक सुभाष बाहेती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें महानगर संयोजक मनोज सोनी से सभी नगरों के दायित्व की घोषणा की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।