हिंदू जागरण मंच दोबारा जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

0
294

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा द्वारा जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के मूर्धन्य नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा सनराइज ओवर अयोध्या नामक पुस्तक में हिंदू एवं हिंदुत्व की तुलना बोको हरम एवं आईएसआईएस जैसे संगठन से की है। इसके विरोध में कलेक्ट्रेट पर सलमान खुर्शीद का पुतला जलाया गया तथा ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से सलमान खुर्शीद के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने तथा विवादित पुस्तक को प्रतिबंधित कराने एवं उसके विक्रय पर रोक लगाने का आग्रह किया।
कलेक्ट्रेट के बाहर हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा के विभाग संयोजक सुभाष बाहेती ने संबोधित करते हुए कहा की सलमान खुर्शीद जैसे लोग पाकिस्तान परस्त हैं आतंकवादियों को संरक्षण देते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए तथा देश में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे इसके लिए सलमान खुर्शीद जैसे विचार रखने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए । भीलवाड़ा में अरिहंत विहार की घटना में कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारियां की गई सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया इसके लिए भीलवाड़ा कलेक्टर महोदय की प्रशंसा की गई। परंतु साथ ही भीलवाड़ा प्रशासन द्वारा हठधर्मिता करते हुए हिंदू जागरण मंच की रैली की स्वीकृति नहीं दी गई यह उनका दोहरा मापदंड है क्योंकि गत दिनों कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा रैली निकालकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया था। हिंदू जागरण मंच को रैली निकालने पर स्वीकृति प्रदान नहीं की गई । हिंदू जागरण मंच के उच्च अधिकारियों द्वारा भीलवाड़ा में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसे हेतु रैली को निरस्त कर कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने तथा पुतला जलाने का कार्यक्रम तय किया। मंच के उच्च अधिकारियों की सूझबूझ से आज हिंदू समाज एवं पुलिस प्रशासन के बीच होने वाला टकराव टल गया । भीलवाड़ा महानगर संयोजक मनोज सोनी द्वारा ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।