सभी को एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा है हिंदी – डॉ श्याम सुंदर शर्मा

0
146
-सरस्वती कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
हनुमानगढ़। विश्व हिंदी दिवस पर बुधवार को जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने विद्यार्थियों को हिंदी की महत्ता बताते हुए इसको एक सूत्र में पिरोने वाली भाषा बताया। हिन्दी दिलों को जोड़ने वाली भाषा है । भावनाओं के प्रकटीकरण का सबसे मजबूत माध्यम मातृभाषा ही है । हिन्दी दुनिया की दूसरी बड़ी भाषा है । हिन्दी को उसका वास्तविक स्थान दिलाने में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी रही है ।उन्होंने कहा कि चिकित्सा ,कानून ,तकनीकी और प्रबंधन की विषय वस्तु हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराये जाने की जरूरत है । पूरे विश्व में कार्यरत भारतवासी हिंदी को बढ़ावा देने का अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होने हिंदी को और अधिक बढ़ावा देने की अपील की। प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिंदी के बढ़ते प्रयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब हिंदी भी बाजार की भाषा बनने लगी है। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कंचन शर्मा, सुलोचनज़ सुनील, प्रियंका सहित अन्य व्याख्याता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।