इन मैसेजेस से दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

0
1208

14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है। हिन्‍दी विश्‍व में चौथी ऐसी भाषा है जिसे सबसे ज्‍यादा लोग बोलते हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में भारत में 43.63 फीसदी लोग हिन्‍दी भाषा बोलते हैं। यदि आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज आपकी मदद करेंगे।

हम सब का अभिमान हैं हिंदी
भारत देश की शान हैं हिंदी

सरस, सरल मनोहारी है।
अपनी हिंदी प्यारी है।
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी है तो हैं हम
बिन हिंदी हम क्या हैं
हिंदी से बढ़ती देश की शान
इससे ही होगा हमारा समान
हिंदी दिवस की बधाई

हर भारतीय की शक्ति है हिंदी
एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी
हिंदी दिवस की बधाई

हिंदी है हमारी मातृ भाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी
हर दिल का अरमान है हिन्दी।
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..