ड्रीमलेण्ड व चुगी नम्बर 08 पर हुआ हाईमास्क लाईट का उद्धाटन

359

-हनुमानगढ़ को मिनी चण्डीगढ़ बनाने के स्वपन को पूरा करने में बढाया एक और कदम

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ को मिनी चण्डीगढ़ बनाने के स्वपन को हकीकत में बदलने के लिये कार्य रहे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने शुक्रवार को रात्रि को चुगी नम्बर 08 बाईपास व ड्रीमलेण्ड काॅलोनी में लाखों की लागत से लगी हाईमास्क लाईट का शुभारम्भ किया। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि ड्रीमलेण्ड काॅलोनी वासियों द्वारा काॅलोनी में अपने स्तर पर सार्वजनिक पार्क को विकसित किया है और काॅलोनीवासियों द्वारा यहां हाईमास्क लाईट की मांग की गई थी साथ ही बाईपास पर अंधेरा पसरे रहने के कारण बड़े वाहनों व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसका तुरन्त प्रभाव से समाधान करते हुए हाईमास्क लाईट की व्यवस्था करवाई गई है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि शहर को हर सुख सुविधा से सम्पूर्ण करना हमारा कर्तव्य है जिसके चलते शहर को विकसित शहरों की बराबरी में लाने के लिये अनेकों नये प्रोजेक्ट तैयार है जिस पर गहन मंथन किया जा रहा है जिसके पश्चात उन्हे मूलरूप दिया जायेगा। उन्होने बताया कि शहर के सौन्दर्यकरण में चार चांद लगाने के लिये भगत सिंह चैक पर आईसलैण्ड पार्क विकसित किया जा रहा है और साथ ही पुल के नीचे दीवारों पर राजस्थानी संस्कृति ब्यान करती चित्रकारी भी करवाई जा रही है। उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि इस सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिये शहरवासी भी अपनी जिम्मेवारी समझे और नगरपरिषद द्वारा करवाये जा रहे विकास में अपना सहयोग दे जिससे कि शहर में विकास करवाये जा सके। इस मौके पर भारत भूषण कौशिक, सुमित गर्ग, आशु दादरी, वासुदेव गजरा, सुनील शर्मा, आशीष गौतम, सुनील शर्मा, उमेश खीचड़ , बलवीर भादू, सिद्धार्थ राव, आशीष गौतम , आयुष कत्याल, आयुष शर्मा, हर्षुल बिश्नोई, क्रिश् मलिक  रहे। इस मौके पर कॉलोनी की पुरुषोत्म शर्मा, नत्थू राम कौशिक, नन्द सिंह नरूका, चेतराम खीचड़, सुनील बहल, राकेश बिश्नोई, मांगीलाल गर्ग,ओम गौतम, राकेश कुक्कड़, नत्थू राम योगी, हनी कड़वासरा, कृष्ण कुमार गुप्ता, दीपक जुनेजा इत्यादि मौजूद रहे। ‘लॉक डाउन में कुछ युवाओं ने मिलकर कॉलोनी के दो पार्को को हरा भरा किया जिनका इस अवसर पर सम्मान किया गया।’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।