उच्च गुणवत्ता से हो रहा है शहर में विकास कार्य – गणेशराज बंसल

0
142

-60 लाख की लागत से बनेगी सुर्यनगर में विभिन्न सड़़़के
हनुमानगढ़। 
टाउन के वार्ड नम्बर 32 सैनी की बाड़ी सुर्यनगर में रविवार को विभिन्न सीसी सड़कों का शिलान्यास नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद मंजू सुनील ढाका, पार्षद विजेन्द्र सांई, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद अजमेर सिंह बिल्लु, पार्षद मुकेश भार्गव सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पार्षद मंजु सुनील ढाका ने बताया कि सूर्यनगर को बसे 20 बरस से अधिक समय हो चुका है परन्तु उक्त वार्ड में सड़कों के नाम पर मिट्टी गिरी हुई थी। नगरपरिषद में कांग्रेस का बोर्ड आने के बाद वार्ड 32 में करोड़ों के विकास कार्याे के साथ साथ वार्ड की समस्त सड़कों का निर्माण करवाया गया है। उन्होने बताया कि आज वार्ड की विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया गया है जो कि 60 लाख रूपये की लागत से बनेगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहर के समस्त वार्डाे में बिना किसी भेदभाव के उच्च गुणवत्ता से विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद का मुख्य उद्देश्य केवल निर्माण करवाना नही बल्कि वह निर्माण कार्य लम्बे समय तक आमजन को लाभ दे यह है, जिसके लिए नगरपरिषद द्वारा तकनीकी अधिकारियों की विशेष टीम का गठन कर औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जा रही है।

उपसभापति अनिल खिचड़ व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में नगरपरिषद द्वारा शहर में अनेकों विकास कार्य करवाये गये है और अनेकों विकास प्रोजेक्ट तैयार है जिन्हे जल्द मूर्त रूप देकर शहर को बड़ी सौगात दी जायेगी। इस मौके पर नगरपरिषद के अधिकारी जेईएन सत्यवीर कटारिया, सुपरवाईजर जीवन सिंह, दिनेश शर्मा, विनोद तलवाड़िया, जगराज पुनियां, भागीरथ, शिशपाल वर्मा, विरेन्द्र शर्मा, देवीलाल, जगदीश, कुम्भाराम स्वामी, गोपाल जाखड़, पवन लुहार, बृजलाल, रामलाल, दुनीराम, रोशन सहारण, चेतराम, रामेश्वर, सोहन डाल, नत्थुराम, राधेराम, श्योपत स्वामी, राकेश बिश्नोई, रमेश पारीक, भीमसैन गोदारा, कृष्ण ढाका, महेश सोनी, विनोद मीणा, सोहन सांक्रोत, सुरेन्द्र तोमर, सुरेन्द्र पारीक, भानीराम सहू, ओम काकड़, रामकुमार, ओम बान्दर, विनोद सैनी, सिकंदर, एलआर शर्मा, हुणताराम प्रदीप शर्मा, कैप्टन बराड़, सुरजित, सोहन लाल माली सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।