मशहूर परफ्यूमर मोनिका घुरडे की हत्या, फ्लैट में नग्न शव पाया गया

0
377

गोवा: नामी महिला परफ्यूफ विशेषज्ञ मोनिका घुरडे का शव निर्वस्त्र अवस्था में गोवा के निकट एक गांव के घर में मिला। पुलिस को संदेह है कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ और उनकी हत्या कर दी गयी। मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा, गुरुवार सुबह नौ बजे मोनिका के घर मेड आई लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। मेड ने पड़ोसियों को चौकन्ना किया और उन्होंने मोनिका के भाई आनंद को बुलाया। आनंद ने मोनिका को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद आनंद ने मोनिका से अलग हो चुके उनके पति भरत राममूर्तम से सपंर्क किया।

उन्होंने बताया कि 39 वर्षीय मोनिका शव उनके फ्लैट में नग्न अवस्था में होने के साथ हाथ और पांव बिस्तर से बंधा हुआ था। घर में किसी भी तरह की डैकती के सबूत नहीं मिले है। कुमार ने कहा, घर में चोरी हुई है लेकिन हम यह सुनिश्चित नहीं हैं कि किस तरह की चीजें फ्लैट से चोरी हुई। क्योंकि वह घर में अकेली रहती थीं। मकान के वाचमैन से पूछताछ की गयी लेकिन उसे उनके फ्लैट में किसी के प्रवेश करने के बारे में जानकारी नहीं थी।

पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले उनके साथ दुष्कर्म भी किया गया होगा और बाद में मुंह पर ताकिया लगाकर हत्या की है, क्योंकि शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले। इसके अलावा उन्होंने आस-पास सीसीटीवी कैमरा ना होने की वजह से मामले में देरी होगी लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।