Photos: राम रहीम की संपत्ति जब्त करने का आदेश, जानिए कितने करोड़ों की है प्रॉपर्टी

0
1205

चड़ीगढ़: यौन शोषण का दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक तरफ समर्थकों में हंगामा जारी तो दूसरी तरफ इस बात की चर्चा है कि 700 एकड़ के साम्राज्य का क्या होगा। हालांकि हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा करे और फिर उन्हें जब्त कर नुकसान की भरपाई करे। बता दें डेरा समर्थकों द्वारा जो भी हिंसा में सरकारी या निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उसकी भरपाई राम रहीम की प्रॉपर्टी से किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 साल पहले तक बाबा की कुल सालाना कमाई करीब 60 करोड़ रुपए है।

राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले गुरमित सिंह ने 1990 में डेरा की गद्दी संभाली थी। इसके बाद से आज तक डेरा और उसके चीफ राम रहीम सिंह कई विवादों में रहे। राम रहीम की हरियाणा के सिरसा में लगभग 700 एकड़ खेती की जमीन है। तीन अस्पताल, एक इंटरनेशनल आई बैंक, गैस स्टेशन और मार्केट कॉम्प्लेक्स के अलावा दुनिया में करीब 250 आश्रम हैं। वहीं, राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से उनके समर्थक उग्र हो गए हैं और तोड़फोड़ व आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

मामले में 28 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाई जाएगी। इसमें उनको सात साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। ऐसे राम रहीम के पास दो विकल्प बचते हैं। पहला यह कि वह जेल में रहकर भी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बने रहें या फिर अपने बेटे जसमीत सिंह इंसान को इसकी जिम्मेदारी सौंप दें।

साल 2007 में राम रहीम ने अपने बेटे जसमीत को अपना उत्तराधिकार नामित किया था। रेप और हत्या मामले में सीबीआई की ओर से केस दायर किए जाने के बाद जसमीत को उत्तराधिकार बनाया गया था। जसमीत की शादी पंजाब के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई थी। अब उनकी दो बेटियां हैं।

PG14

राम रहीम की तीन बेटियां और एक बेटा हैं, जिनके नाम हनीप्रीत इंसान, चरणप्रीत कौर इंसान, अमरप्रीत कौर इंसान और जसमीत सिंह इंसान है। साल 1990 में 23 साल की उम्र में गुरमीत राम रहीम को डेरा सच्चा सौदा का तीसरा प्रमुख नियुक्त किया गया था। शाह मस्ताना महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी।
राम रहीम के 9 और विवाद
बच्चे की मौत को लेकर पत्रकारों से विवाद। कुरुक्षेत्र के रणजीत सिंह की हत्या का आरोप। पत्रकार छत्रपति पर हमला कर हत्या का आरोप। गुरु गोबिंद सिंह जैसी वेशभूषा को लेकर विवाद। प्रदर्शन कर रहे सिखों पर गोली चलाने का आरोप। पाबंदी के बावजूद नामचर्चा और फायरिंग के आरोप। डेरा के पूर्व मैनेजर की गुमशुदगी को लेकर आरोप। दिसंबर 2012 में गुरुद्वारे पर धावा बोलने का आरोप। डेरे के साधुओं को नपुंसक बनाने का भी आरोप है।
C76B0103-copy
ये भी गुमनाम केस की फाइल:
अप्रैल 2002: साध्वी ने हाईकोर्ट और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेटर भेजा था। लेटर में लगाए आरोपों पर डेरा चीफ से जानकारी हासिल करने के लिए सिरसा के सेशन जज को भेजा गया।
सितंबर 2002: हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के ऑर्डर दिए। इसमें लिखा गया कि मामले में सेक्शुअल हैरेसमेंट से इनकार नहीं किया जा सकता।
दिसंबर 2002: चंडीगढ़ सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम के खिलाफ धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।
दिसंबर 2003: अक्टूबर 2004 तक डेरा चीफ की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्टे लगा दिया। बाद में स्टे हटा और सीबीआई को जांच मिली।
2005-2006:इस दौरान कई इन्वेस्टिगेशन अफसर बदले। बाद में जांच अफसर सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढ़ा, जिसने रेप के आरोप लगाए थे।
जुलाई 2007: सीबीआई ने अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। इसमें बताया गया कि डेरा में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों से भी रेप हुआ। बाद में मामला पंचकूला कोर्ट में शिफ्ट हुआ।
PG19
अगस्त 2008: ट्रायल शुरू हुआ और डेरा चीफ के खिलाफ आरोप तय किए गए। 2009-2010 में दो पीड़ित सामने आए, जिन्होंने कोर्ट में बयान दिए। सीबीआई के सामने दिए पीड़ित के बयान की हैंडराइटिंग के सैंपल को लेकर भी कई सवाल उठे थे।
जुलाई 2016: केस के दौरान 52 गवाह पेश हुए। इनमें 15 प्रोसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे।
जून 2017: डेरा सच्चा सौदा चीफ ने विदेश जाने के लिए कोर्ट में अपील दायर की, जिसमें वह अपनी फिल्म का प्रोमोशन करना चाहते थे। कोर्ट ने उनके विदेश जाने पर रोक लगाई थी।
25 जुलाई 2017: कोर्ट ने रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए, ताकि केस जल्द निपट सके। 17 अगस्त को बहस खत्म हुई और फैसले के लिए 25 अगस्त को आए फैसले में बाबा को दोषी करार दिया गया।

ये भी पढ़ें:इस गुमनाम चिट्ठी से रेप केस में फंसे बाबा राम रहीम, पढ़ें ऐसा क्या लिखा था इसमें

ये भी पढ़ें:जुर्म के आरोपों की चादर में लिपटी है बाबा गुरमीत राम रहीम की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: रेप के 15 साल पुराने मामले में राम रहीम दोषी, हिंसक हुए डेरा समर्थक

ये भी पढ़ें: बाबा के अंधभक्तों ने बिगाड़े हरियाणा-पंजाब के हालात, 13 की मौत 100 से ज्यादा घायल

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)