अनुष्का के हुए विराट, तो ये है वजह 11 दिसंबर को शादी की

0
563

मुम्बई:  विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए हैं। दोनों ने सोमवार को इटली के टस्‍कनी में शादी की। अब इंतजार है मुंबई में 21 दिसंबर को होने वाले रिसेप्शन का। आपको बता दें अभी तक लोग कयास लगा रहे थे कि दोनों की शादी 12 दिसंबर को होनी है लेकिन इन स्टार्स की शादी 11 दिसंबर को हो गई है। इसकी पुष्ठि हो चुकी है। हालांकि इससे जुड़ी किसी भी तरह की कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिष मालव भट्ट ने कहा है कि दोनों के बीच भावनात्मक मतभेद की आशंका है, जिससे मानसिक अशांति रहेगी। आने वाले दो साल बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इसके साथ ही कुछ चैनल इटली के टसक्नी रिसोर्ट की तस्वीरें दिखा रहे हैं।

क्यों इतना फेमस है लग्जरी टसक्नी रिसोर्ट-
ये रिजॉर्ट जिस जगह है वो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्ट‍िनेशन में गिनी जाती है। ये जगह आमतौर पर दिसंबर में बंद रहती है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी के लिए स्पेशली खुलवाया गया है। इसलिए इस रिसोर्ट की काफी चर्चा हो रही है।

 

क्यों चुना 11 दिसंबर का दिन-

हर तरफ चर्चा है कि विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर का दिन ही क्यों शादी के लिए चुना। तो हम आपको  इसकी सबसे बडी वजह बता दें कि 14 दिसंबर के बाद खरमास शुरू हो जाएगा। हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से इन दिनों में शुभ काम नहीं किए जाते हैं। लिहाजा अपने जीवन के सबसे शुभ दिन के लिए विराट कोहली ने 11 दिसंबर का शुभ दिन चुना है।

Picture from Mehendi! 😍❤️

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.club) on


मैगजीन फिल्मफेयर ने किया कन्फर्म-
शादी की खबरों को लेकर चल रहे कन्फ्यूज को दूर करते हुए मैगजीन फिल्मफेयर ने कन्फर्म किया है कि ये दोनों स्टार्स 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले है।

Here is another one

A post shared by Virat Kohli FC (@viratkohli_fanpage_18) on

Congratulations Bhabhiji, Anushka Kohli ❤️😍

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.club) on

क्या कहना है फिल्म इंडस्ट्री का-

जैकलीन- जब जैकलीन से दोनों स्टार्स की शादी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वह बेहद खुश है इस न्यूज से। तो इस बाद से साबित होता है कि इंडस्ट्री में दोनों स्टार्स की शादी की चर्चा जरूर है।

माधुरी दीक्षित- माधुरी ने कहा अगर वह दोनों मुझे शादी में बुलाते हैं तो वह जरूर जाना चाहेंगी। इसके अलावा करीना कपूर और कैटरीना कैफ ने इस बारें में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

 

The newly Weds with family 💓 #Virushkawedding

A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on

ये हैं संभावित गेस्ट लिस्ट 
अनुष्का की तरफ से बी टाउन के केवल सात लोगों को ही इनवाइट किया जा रहा हैं। इनमें उनकी पहली फिल्म के हीरो शाहरुख खान और आमिर खान के नाम शामिल हैं। इसके अलावा आदित्य चोपड़ा और करण जौहर भी शादी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में संभावित गेस्ट लिस्ट कुछ इस तरह है-
– शाहरुख खान
– आमिर खान
– आदित्य चोपड़ा
– मनीष शर्मा
– सचिन तेंदुलकर
– युवराज सिंह
– राजकुमार शर्मा (विराट के कोच)
– विराट के बचपन के दोस्त
– फैमिली मेंबर्स

कोर्ट मैरिज भी करेंगे-
भारत आकर दोनों कपल कोर्ट मैरिज भी करेंगे। इसके साथ मुंबई में एक ग्रांट पार्टी देंगे। जहां कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबर है।

बता दें विराट-अनुष्का पिछले चार से रिलेशनशिप में है। बीच में दोनों कपल्स का रिश्ता तनाव से गुजरा था लेकिन फिर सब ठीक हो गया तब से दोनों एक साथ है। पिछले साल खबर थी कि दोनों ने देहरादून में सगाई कर ली है।

ये भी पढ़ें-
ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन
भारतीय रेलवे में बड़ा सुधार, यात्रियों को मिलेगी फ्री में ये बड़ी सुविधा

स्मार्टफ़ोन की स्पीड बढ़ाने आ गया Google का ये नया एप्प, सर्च और शेयर का भी है ऑप्शन

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)