हेमू कलानी शहीद दिवस के रूप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

311
हनुमानगढ़। स्थानीय सिंधी समाज के लोगों ने हेमू कलानी शहीद दिवस के रूप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रतनलाल वाधवानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सिंधी समाज के गणमान्य लोगों ने हेमू कलानी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सिंधु सभा के जिला अध्यक्ष घनश्याम मेघवानी ने हेमू कलानी के जीवन पर प्रकाश डालासाथ ही शहर में एक शहीद हेमू कलानी के नाम से स्मारक हो ऐसा उन्होंने अपना  प्रस्ताव रखा । इसके लिए समाज के  पदाधिकारियों ने  यह कार्य  खजान चंद जी के संरक्षण में करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में खजान चंद जी ने भी अपने उद्बोधन में समाज को विश्वास दिलाया कि मैं अपनी और से विधायक जी एवं सभापति जी से बात कर  शहर में  शहीद हेमू कलानी  स्मारक  स्थापित करने का  भरसक प्रयास करूंगा।  भारतीय सिंधु सभा के संभाग प्रभारी किशन ककुवानी  ने हेमू कलानी के शहीद दिवस को एक सच्चे सपूत के रूप में याद करने को लेकर अपने भाव रखें। कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के नगर अध्यक्ष मनोहर लाल बाबानी,सचिव मोहन भारवानी,कोषाध्यक्ष खूबचंद देवनानीप्रसार मंत्री सोनू गंगवानी एवं अन्य सदस्यों में वरिष्ठ नागरिक खेम चंद तेजवानीबालकिशन करमचंदानी,गेहिमल बजाजगोविंद राम टेकवानीगोवर्धन भारवानीललित प्रेमजानीमोहनलाल मेठवानीजय किशन आईलानीसुरेश लखीसरानीराधे श्याम लखीसरानीखजान चंदनरेंद्र कुमारहरिकिशन पोपटानीपुरुषोत्तम तुलसानीनत्थू पारवानी,, अशोक भगनानी,तीर्थ दास मेघवाणी आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।