मदद को आगे बढ़े हाथ, अब एस एम एस में होगा 15 वर्षीय हनुमान का इलाज

269
– करीब डेढ़ माह में जमा हुए 4 लाख रुपए, इनरव्हील कल्ब के सहयोग से एस एम एस में होगा इलाज
हनुमानगढ़। नौवीं कक्षा में अध्ययनरत बालक हनुमान स्वामी के इलाज में मदद के लिए हाथ आगे बढ़े हैं, इनरव्हील क्लब के सहयोग से मंगलवार रात्रि को इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने हनुमान को इलाज के लिए एस एम एस भेजा गया है। इस मौके पर इनरव्हील क्लब सदस्य सुमन चावला, मंजुला गर्ग, चंदन ज्योति, डॉ उषा बंसल, गरिमा गुप्ता, सपना गर्ग अन्य सदस्य मौजूद थे।
  प्रोफेसर सुमन चावला ने हनुमान जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट हो चुका है और इलाज भी शुरू हो चुका है।  उन्होंने बताया कि अभी तक हनुमान के इलाज के लिए ₹4 लाख रुपये जमा हो चुके हैं और अगर हनुमान की जिंदगी को बचाने के लिए इससे अधिक खर्च आया तो उसकी व्यवस्था करवाने की जिम्मेवारी इनरव्हील क्लब करेगी। ज्ञात रहे कि 15 वर्षीय हनुमान स्वामी की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। मां अपने बेटे को खुद की किडनी के लिए तैयार है लेकिन परिवार की आर्थिक कमजोरी किडनी ट्रांसप्लांट के कार्य में आड़े आ रही थी। परंतु अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही सरकार स्तर पर भी कुछ आर्थिक मदद मिलेगी और हनुमान स्वामी अपने जीवन की नई शुरूआत कर सकेगा। हनुमान स्वामी के इलाज के लिए प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. सुमन चावला ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ माह पहले उनकी एक अपील पर लोगों ने आगे आते हुए इस परिवार की आर्थिक मदद की है। अब तक हनुमान स्वामी के पिता पवन कुमार स्वामी निवासी टाउन की सहायता के लिये 4 लाख रुपए जमा हो चुके हैं।  विधायक चौधरी विनोद कुमार के जरिए सीएमओ ऑफिस से आर्थिक व चिकित्सकीय सहायता हनुमान स्वामी को दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा मंत्री के निजी सहायक से बात की है। उन्होंने इलाज के लिए पूरी व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है। इलाज के बाद हनुमान भी बेहतर जिंदगी जी पाएगा, ऐसी उम्मीद है। साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद करने वालों का आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।