शादी में बारातियों को हेलमेट तौहफे में दिया

0
197

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे के भीलवाडा रोड़ निवासी व नगर पालिका के पूर्व पार्षद भगवान सिंह चौहान ने अपनी बेटी के शादी समारोह में बारातियों को सड़क सुरक्षा की सीख देते हुए हेलमेट का तोहफा दिया। पूर्व पार्षद भगवान सिंह ने बताया कि आमतौर पर सड़क दुर्घटना में दुपहिया वाहन चालको के सबसे ज्यादा गंभीर चोटें या मौत तक हो जाती है और इन दिनों आए दिन अखबारों में सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों के गंभीर घायल होने अथवा मृत्यु की खबरें आती है। जिसको देखकर उनका मन काफी विचलित हो गया था और परिवार में सलाह लेकर बरात में आए हुए सभी बारातियों को हेलमेट तोहफे में दिए। पूर्व पार्षद की इस पहल का दूल्हा बनकर आए कोटा निवासी भारतीय थल सेना के जवान विजेंद्र सिंह तवर तथा दुल्हन शालू कंवर ने भी स्वागत किया। उन्होंने बताया कि स्वयं की सुरक्षा हमारी स्वयं की जिम्मेदारी होती है हेलमेट से यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा प्राप्त होती है और तोहफे में हेलमेट देना एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है इस अनुकरणीय पहल का सभी को स्वागत करना चाहिए। वही भगवान सिंह द्वारा अपने दामाद तथा बेटी को भी हेलमेट प्रदान किया। इस दौरान नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पूर्व निर्दलीय सी आर महावीर मीणा सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।