24 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, हाई अलर्ट पर प्रशासन

0
525

पूरे देश में इस समय भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में देशभर में जिन 10 जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश हुई, उनमें से 6 स्थान मध्यप्रदेश के हैं। राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 14 सेमी पानी बरसा है। सिवनी में 31 सेमी, सागर में 10 सेमी और रायसेन में 13 सेमी बारिश हुई।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 18 राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

राजस्थान में बारिश का असर कोटा में नजर आ रहा है। दरअसल, कोटा बैराज डैम से इस समय सीजन का सबसे ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज डैम के 15 गेट खोलकर करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके चलते चंबल की निचले इलाके की बस्तियों में पानी भर गया।  मकान डूब गए हैं और लोग अपनी छतों पर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं।  वहीं, पुलिस प्रशासन ने डैम के पास की पुलिया में सुरक्षा के मद्देनजर यातायात बंद कर दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..