तेज अंधड़ के साथ रिमझिम बारिश चने के आकार के ओले गिरे

0
281

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र सहित गांगलास व आसपास के ग्रामीण इलाकों मे पश्चिमी विक्षोभ के एक बार पुनः सक्रिय होने के कारण बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन आया और आसमान में चारों तरफ काले बादल और धूल का गुब्बार छा गया। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने के साथ ही रिमझिम बारिश भी हुई। इसके साथ ही चने के आकार के ओले गिरे। नौतपा के दौरान सूर्य की पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। वही धरती पुत्रों के चेहरे भी खिल उठे। धरती पुत्रों ने अब उम्मीद लगाई है कि मानसून भी बहुत जल्द आएगा। कई किसानों ने कपास की अगेती फसल बो रखी हैं जिन्हें रिमझिम बारिश होने से जीवनदान मिल गया है। मोहल्लों में बीच रास्ते में बरसात का पानी बहने लगा। नालियों की पर्याप्त साफ-सफाई नहीं होने के कारण कचरा मोहल्लों में फैल गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।