Heatwave Alert: 9 राज्यों में लू की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल?

173

देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में भीषण गर्मी (Heatwave Alert) दौर शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत 9 राज्यों में लू और गर्मी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, नॉर्थ-ईस्ट और साउथ के 13 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार है।

इधर, राजस्थान में अब दिन के साथ रात भी गर्म होने लगी है। कुछ शहरों में रात का पारा 45° के पार पहुंच गया है। सोमवार को बाड़मेर शहर का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, आज यहां हीटवेव का रेड अलर्ट है। इसके अलावा 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 12 जिलों के लिए यलो अलर्ट है।

अगले 10 दिन भीषण गर्मी का अनुमान
देश के ज़्यादातर हिस्सों में अगले दो दिन लू और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री ऊपर बना रहेगा। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी UP में कई जगहों पर लू जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: जब ड्राइविंग सीट पर बैठा जॉम्बी, देखिए VIDEO में कैसे मचा सड़कों पर कोहराम

वहीं बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में 9, 10 अप्रैल को बारिश और ओले गिर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गर्मी के सीजन में इसबार घर पर बनाएं सीताफल आइसक्रीम, ये है बनाने की विधि

राजस्थान के सबसे गर्म शहर
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान 45.6 बाड़मेर में और 45.4 जैसलमेर जिले में दर्ज हुआ। इन दोनों ही शहरों में कल दिन का तापमान औसत से करीब 8 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ। इन दोनों ही शहरों में दिन में तेज गर्मी रही और हीटवेव का सबसे अधिक प्रभाव रहा।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

इसी तरह श्रीगंगानगर, जोधपुर, चूरू में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 44.3, फलोदी में 43.4, चित्तौड़गढ़ में 44.4, कोटा में 44.1, जयपुर में 41.8, अजमेर में 42.1, भीलवाड़ा में 43, अलवर, सीकर में 41.5, उदयपुर में 41.9, डूंगरपुर में 42.3, नागौर, बारां में 41.4 और पाली में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बता दें, मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने आज से 9 अप्रैल तक राज्य में दिन के साथ रात में गर्मी तेज पड़ने की आशंका जताते हुए ‘वार्म नाइट’ का अलर्ट जारी किया है।

10 अप्रैल से गर्मी से राहत मिलने की संभावना
10 अप्रैल को तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने केवल श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों के लिए ही येलो अलर्ट जारी किया है। 11 अप्रैल से राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और कहीं-कहीं उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।